ETV Bharat / state

कोरोना के चलते हरसू ब्रह्म धाम मंदिर बंद, फिर भी पहुंच रहे श्रद्धालु, सोशल डिस्टेंसिंग भी फेल

author img

By

Published : Apr 17, 2021, 4:23 AM IST

Updated : Apr 17, 2021, 6:27 AM IST

kaimur
हरसू ब्रह्म धाम

कोरोना संक्रमण को लेकर नपुर बाजार में स्थित हरसू ब्रह्म धाम मंदिर को बंद कराए जाने के बाद भी यहां पूजा करने आनेवालों की भारी भीड़ दिख रही है. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां तो उड़ ही रही है साथ ही चोरी-छिनैती की घटनाएं भी बढ़ गईं हैं.

कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजार में स्थित हरसू ब्रह्म धाम मंदिर को कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण बंद कर दिया गया है. लेकिन बावजूद इसके मंदिर में रोज श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच रही है. वहीं स्थानीय पंडा एवं पुजारियों के द्वारा भी लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. मंदिर पहुंचने वाले लोग दरवाजे पर ही पूजा-अर्चना कर रहे हैं और पंडा इसमें उनका सहयोग कर रहे हैं. भीड़ का आलम यह है कि छीनैती की घटनाएं भी यहां बढ़ गई हैं.

इसे भी पढ़ें: माता मुंडेश्वरी और हरसू ब्रह्म धाम मंदिर 30 अप्रैल तक श्रद्धालुओं के लिए बंद

गले से चैन और मंगलसूत्र गायब
हरसू ब्रह्म धाम मंदिर के गेट पर ही पूजा करने पहुंगी उत्तर प्रदेश की दो महिलाओं का चेन और मंगलसूत्र किसी के द्वारा खींच लिया गया.मामले के बारे में बताते हुए उत्तर प्रदेश चंदौली की रहनेवाली डेज़ी सिंह कहती है कि पूजा अर्चना के दौरान दो महिलाएं उनसे टकराई और उसके बाद से उनके गले का मंगलसूत्र गायब हो गया. वही पूजा करने के दौरान उत्तर प्रदेश के जौनपुर से दर्शन करने आई दुर्गावती दुबे की गले की चैन भी किसी के द्वारा खींच ली गई. दुर्गावती भी डेज़ी की तरह ही अपनी कहानी बताती है. उनके अनुसार भी ये काम किन्ही दो महिलाओं का है.

जुट रही है भारी भीड़
वही मौके पर मौजूद मंदिर समिति के सचिव कैलाश पति त्रिपाठी के द्वारा बताया गया कि कोरोना संक्रमण के कारण मंदिर के पट को बंद किया गया है. बावजूद इसके काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को पहुंच रहे हैं. जिनके द्वारा दरवाजे पर ही पूजा की जा रही है. काफी संख्या में भीड़ जुट रही है. लोगों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. प्रशासन के माध्यम से भी काफी उदासीनता बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि यहां किसी भी प्रशासनिक व्यक्ति किसी चौकीदार या पुलिस बल की तैनरती नहीं की गई है.

Last Updated :Apr 17, 2021, 6:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.