ETV Bharat / state

Kaimur Crime: शादी के दो माह बाद नवविवाहिता की मौत, दहेज में बकाया था 15 हजार

author img

By

Published : Jul 17, 2023, 8:15 PM IST

कैमूर के नुआंव थाना क्षेत्र के मेला नुआंव गांव में दहेज के लिए महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

दहेज के लिए महिला की हत्या
दहेज के लिए महिला की हत्या

कैमूर(भभुआ): बिहार के कैमूर से बड़ी खबर आ रही है. यहां एक बार फिर दहेज लोभियों ने एक नवविवाहिता की हत्या कर दी. ताजा मामला नुआंव थाना क्षेत्र के मेला नुआंव गांव का है. जहां दहेज के लोभियों ने दहेज में बाकी मात्र 15 हजार रुपये के लिए ससुरालवालों ने नवविवाहिता का मार डाला. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ के सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: कैमूर में नवविवाहिता की मौत, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

कैमूर में दहेज के लिए नव विवाहिता की हत्या : बताया जाता है कि मेला नुआव गांव में 15 हजार दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या कर दी गई है. मृतका नुआंव थाना क्षेत्र के मेला नुआव गांव निवासी सुजीत राम की 22 वर्षीय पत्नी आशा देवी बताई जाती है. मृतका के भाई संतोष कुमार राम ने बताया कि 14 मई 2023 को बहन की शादी मेला नुआंव गांव निवासी सुजीत राम से की गयी थी. जहां दहेज के लिए 15000 हजार रुपए बाकी था. इसी को लेकर ससुराल वाले विदाई भी नहीं कर रहे थे.

मायकेवालों ने हत्या का लगाया आरोप: भाई ने बताया कि मात्र 15 हजार रुपये के लिए मेरी बहन को उसके सास ससुर सहित सभी लोगों ने दुपट्टा से फांसी लगा कर उसकी हत्या कर दी. पति बाहर रहता है और बाकी सभी लोग घर पर ही रहते हैं. उसने बताया कि जब हम लोग उसके ससुराल गए तो मेरी बहन का शव दूसरे कमरे में मिला. उसका मंगलसूत्र और टूटी हुई चूड़ियां उसके भसुर के घर में पाया गया. मृतका के भाई ने पति को छोड़कर घर के सभी लोगों के ऊपर आरोप लगाते हुए सभी पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

"मात्र 15 हजार रुपये के लिए मेरी बहन को उसके सास ससुर ने दुपट्टा से फांसी लगा कर उसकी हत्या कर दी. पति को छोड़कर घर के सभी लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई हो."- संतोष कुमार राम, मृतक का भाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.