ETV Bharat / state

Kaimur Crime : भभुआ में ताजिया जुलूस पर असामाजिक तत्वों ने किया पथराव, मची भगदड़

author img

By

Published : Jul 29, 2023, 7:48 PM IST

Updated : Jul 29, 2023, 8:57 PM IST

कैमूर के भभुआ में मुहर्रम पर निकाले जा रहे ताजिया जुलूस पर पथराव हुआ है. असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की गई है. डीएम और एसपी ने मौके पर पहुंचकर मामले को संभाल लिया. पुलिस इस मामले में सीसीटीवी से असामाजिक तत्वों की पहचान में जुट गई है.

नितिन नवीन, पूर्व मंत्री, बिहार
नितिन नवीन, पूर्व मंत्री, बिहार

कैमूर में ताजिया जुलूस पर पथराव, प्रशासन ने डाला डेरा

कैमूर : बिहार के कैमूर में मुहर्रम के ताजिया जुलूस पर असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव किया गया. मामला भभुआ का है जहां मुहर्रम का ताजिया जुलूस शांतिपूर्ण माहौल में निकला गया. लेकिन, इसी बीच भभुआ में असामाजिक तत्वों ने जुलूस में पथराव कर दिया. मौके पर प्रशासन पहुंच गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि पथराव करने वालों की पहचान सीसीटीवी के आधार पर की जा रही है. चिह्नित होने पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- राबड़ी आवास में लालू के सामने पहुंचा ताजिया का मातमी जुलूस.. प्रतिबंधित क्षेत्र में हथियारों के प्रदर्शन से उठे सवाल

भभुआ में ताजिया जुलूस पर पथराव : भभुआ गुरुद्वारा के पास असमाजिक तत्वों ने जा रहे मुहर्रम के ताजिया जुलूस पर पथराव कर दिया. जिसके बाद भगदड़ मच गई, जुलूस के सदस्यों ने प्रशासन से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे, बड़ी मशक्कत के बाद जिले के डीएम सावन कुमार और पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर मामले को शांत करा लिया और सभी ताजिया जुलूस को बारी बारी से आगे बढ़ाया.

भभुआ में निकाला गया ताजिया जुलूस
भभुआ में निकाला गया ताजिया जुलूस

सीसीटीवी से की जा रही असामाजिक तत्वों की पहचान : डीएम एसपी सावन कुमार ने जिलावासियों से अपील की है कि आप शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखें, आरोपियों को चिन्हित कर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी, वहीं एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल को बिगाड़ने का कोशिश किया गया था. जिसको जिला प्रशासन के द्वारा शांत कराया गया है. यह सब देखते हुए पुलिस फोर्स को भी बढ़ाकर हर चौक चौराहों पर तैनात किया गया है, ताकि आगे ऐसी कोई अप्रिय घटना ना हो. जो भी इस माहौल को बिगाड़ने का कोशिश किया है उसे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 29, 2023, 8:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.