ETV Bharat / state

बैंकों के निजीकरण के खिलाफ सड़क पर उतरे बैंककर्मी

author img

By

Published : Mar 15, 2021, 7:58 PM IST

कैमूर में बैंकों के निजीकरण के खिलाफ दो दिवसीय बैंक हड़ताल का पहला दिन काफी असरदार रहा. विभिन्न बैंकों के कर्मी अपने-अपने बैंक के सामने हड़ताल पर रहे. इस दौरान बैंक के निजीकरण का फैसला वापस लेने की मांग की गई और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई.

privatization of banks
privatization of banks

कैमूर(भभुआ): बैंकों के निजीकरण करने के सरकार के फैसले के विरोध में आज से बैंककर्मी दो दिन की हड़ताल पर बैठ गए हैं. जिले में भी इस हड़ताल का असर देखने को मिला. इस हड़ताल की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. खातों में जमा-निकासी नहीं हो पाई है.

'सरकार बैंकों का निजीकरण कर रही है, जो कि कही से भी उचित नहीं है. सरकार अभी भी हमलोगों की बात नहीं मानती है तो आगे हमलोग पुरजोर आंदोलन करेंगे'. प्रदीप कुमार, बैंक कर्मी

केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीयकृत बैंकों के निजीकरण की नीति का विरोध किया जा रहा है. 15-16 मार्च को बैंक कमियों ने हड़ताल का फैसला लिया. दो दिन की इस हड़ताल की वजह से बैंकों में तालाबंद कर कर्मचारी विरोध जता रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.