ETV Bharat / state

कैमूर में नहीं शुरू हो पाई धान की खरीददारी, किसान परेशान

author img

By

Published : Jan 17, 2020, 9:08 PM IST

kaimur
kaimur

किसान उपेन्द्र सिंह नें बताया कि पैक्स धान की खरीद नहीं कर रहा है. इस कारण किसान बाजार में 1350 रुपये प्रति क्विंटल धान बेचने को मजबूर हैं. उन्हें प्रति क्विंटल 400-500 रुपये का नुकसान हो रहा है.

कैमूर: जिले के कुदरा प्रखंड में सरकार के आदेश के 2 महीने बाद भी धान की खरीदारी शुरू नहीं हो पाई है. इस कारण किसानों में सरकार के खिलाफ नाराजगी देखने को मिला. वहीं, अधिकारियों का दावा है कि धान में नमी और कैश क्रेडिट की समस्या के कारण अभी तक प्रखंड के 11 पैक्स समितियों ने धान की खरीदारी शुरू नहीं की है.

प्रखंड सहकारिता अधिकारी अजय कुमार अरुण ने बताया कि इस साल सरकार की ओर से समर्थन मूल्य 1815 रुपये सामान्य धान के लिए, जबकि 1830 रुपये ए ग्रेड के धान के लिए रखा गया है. कैमूर में इस वर्ष 2 लाख 40 हजार एमटी धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि 15 नवंबर से 31 मार्च 2020 तक धान खरीद की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए समय निर्धारित किया गया है.

kaimur
स्थानीय किसान

कम कीमत पर धान बेचने को मजबूर हैं किसान
किसान उपेन्द्र सिंह ने बताया कि पैक्स धान की खरीद नहीं कर रहा है. इस कारण किसान बाजार में 1350 रुपये प्रति क्विंटल धान बेचने को मजबूर हैं. उन्हें प्रति क्विंटल 400-500 रुपये का नुकसान हो रहा है. बता दें कि पहले किसानों पर मौसम की मार पड़ी और अब पैक्स की लापरवाही से दूसरी मार पड़ रही है. ऐसे में प्रशासन को ठोस कदम उठाना चाहिए.

धान की खरीदारी शुरू नहीं होने से किसान परेशान

कुदरा में नहीं है पैक्स गोदाम
पूर्व प्रखंड प्रमुख सुरेंद्र राम ने बताया कि प्रखंड में कही भी खरीदारी नहीं शुरू हुई है. उन्होंने कहा कि जिले में कई जगहों पर कागजों पर ही खरीदारी हो रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि कुदरा प्रखंड के 15 पैक्स समितियों के पास तो गोदाम तक नहीं हैं.

Intro:कैमूर।

बिहार सरकार द्वारा 15 नवंबर सें धान खरीददारी का आदेश जारी कर चुकी हैं। लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण आदेश के 2 माह बाद भी जिले के कुदरा प्रखंड में धान की खरीदारी नहीं शुरू हो पाई हैं।


Body:आपकों बतादें कि प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अजय कुमार अरुण नें बताया कि इस वर्ष सरकार द्वारा समर्थन मूल्य 1815 रुपये सामान्य धान के लिए जबकि 1830 रुपये ए ग्रेड के धान के लिए रखा गया हैं। कैमूर जिले के लक्ष्य इस वर्ष 2 लाख 40 हजार एमटी धान खरीद का निर्धारित किया गया हैं। उन्होंने बताया कि 15 नवंबर से 31 मार्च 2020 तक धान खरीद की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए निर्धारित किया गया हैं। कुदरा प्रखंड में करीब 20 हजार एमटी धान का लक्ष्य हैं । 15 पैक्स में 14 फाइनल हो चुका हैं और दावा किया कि 4 पैक्स पर खरीदारी शुरू हो गई हैं जल्दी ही 2-4 दिनों के अंदर अन्य सभी पर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।


क्यों नहीं शुरू हुई खरीदारी

अधिकारी का यह दावा हैं कि धान में नमी और कैश क्रेडिट की समस्या के चलते अभी प्रखंड के 11 पैक्स समितियों द्वारा खरीदारी शुरू नहीं हो पाई हैं। जल्द ही 4 दिनों के अंदर शुरू कर दी जाएगी।



400-500 कम कीमत पर किसान बेचने को मजबूर


सकरी पंचायत के किसान उपेन्द्र सिंह नें बताया कि पैक्स धान नही खरीद रहा हैं। बाजार में 1350 रुपए प्रति क़ुइंटल बेचने को मजबूर हैं पैक्स के द्वारा रेट 1815 रुपये रखा गया हैं। किसान धान बेचने को मजबूर हैं। प्रति क़ुइंटल 400 - 500 रुपये का नुकसान हो रहा हैं। पैक्स द्वारा खरीदारी शुरू होती तो किसानों को लाभ मिलता उन्होंने कहा कि पहले किसानों पर मौसम की मार पड़ी और अब पैक्स की लापरवाही से दूसरी मार पड़ रहीं हैं। ऐसे में प्रशासन को ठोस कदम उठाना चाहिये।


कुदरा में नही है पैक्स गोदाम

पूर्व प्रखंड प्रमुख सुरेंद्र राम ने बताया कि प्रखंड में कही भी खरीदारी नहीं शुरू हुई हैं। जिला से पता चलता हैं कि खरीदारी शुरू हुई हैं लेकिन खरीदारी सिर्फ कागजों में होती हैं। उन्होंने बताया कि कुदरा प्रखंड के 15 पैक्स समितियों के पास तो गोदाम तक नहीं हैं।






Conclusion:ऐसे में देखा यह होगा कि सरकारी आदेश के 2 माह भी धान की खरीदारी नही शुरू करने वाले समितियों , प्रखंड और जिलें पर सरकार क्या कार्रवाई करती हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.