ETV Bharat / state

बिहार पुलिस परीक्षाः कैमूर में नकल कर रही लड़की समेत 5 गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 12, 2020, 10:11 PM IST

भूपेश गुप्त डिग्री कालेज भभुआ और श्रीमती उदासी देवी उच्च विद्यालय अखलासपुर से नकल कर रहे अभ्यर्थियों को धरा गया. यहां मुन्ना भाई बनकर बैठी एक युवती को भी हिरासत में लिया गया, जो अपनी बहन की जगह परीक्षा दे रही थी.

kaimur
kaimur

कैमूरः जिले में बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. दो पालियों में परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों में 5 अभ्यर्थियों को नकल करते हुए धर दबोचा गया है. सभी को भभुआ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा
रविवार को बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया. जिले में कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए थें. इन केंद्रों में प्रथम पाली में कुल 7 हजार 560 में से 6 हजार 90 अभ्यर्थी उपस्थित और 1 हजार 468 अनुपस्थित रहे. वहीं, दूसरी पाली में 7 हजार 560 परीक्षार्थियों में 6 हजार 96 उपस्थित और 1 हजार 464 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेः pk की प्रतिक्रिया पर वशिष्ठ ने दी हिदायत, BJP ने बताया फायदे की तलाश वाला 'इवेंट मैनेजर'

नकल करते हुए पकड़े गए अभ्यर्थी
भूपेश गुप्त डिग्री कालेज भभुआ और श्रीमती उदासी देवी उच्च विद्यालय अखलासपुर से नकल कर रहे अभ्यर्थियों को धरा गया. यहां मुन्ना भाई बनकर बैठी एक युवती को हिरासत में लिया गया, जो अपनी बहन की जगह परीक्षा दे रही थी. परीक्षा हॉल में पर्यवेक्षक की निगाह जिन संदिग्धों पर पड़ी उन्हें परीक्षा देने से वंचित कर दिया गया.

Intro:पुलिस भर्ती परीक्षा में एक लड़की सहित पाँच गिरफ्तार, दूसरे के बदले दे रहे थे परीक्षा


कैमूर।

बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा 2020 में 4 मुन्नाभाई सहित एक अन्य को चीट करते हुए कुल पांच अभियर्थियों को जिला मुख्यालय भभुआ से गिरफ्तार किया । Body:


आपकों बतादें की जिले में कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाया गया था जिसमें प्रथम पाली में कुल 7560 में 6090 उपस्थित तथा 1468 अनुपस्थित रहे। वहीं दुसरे पाली में 7560 परीक्षार्थियों में 6096 उपस्थित तथा 1464 अनुपस्थित रहे।


परीक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था में सेंध मारने वाले पांच नकलचियों को धर दबोचा गया।

भूपेश गुप्त डिग्री कालेज भभुआ के प्रथम पाली में रामकुमार पिता राजकपूर तांती, ग्राम- गनगनिया, थाना सुल्तानगंज जिला भागलपुर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। ये सुमन कुमार पिता दशरथ यादव, ग्राम कुरौता लखीसराय के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे।

परीक्षा के द्वितीय पाली में +2 उ.वि. भभुआ में दो मुन्ना भाई यथा संदीप कुमार , पिता गोवर्धन सिंह ग्राम लखमनपुर, जिला मुंगेर एवं नित्यानंद सिंह पिता गनौरी प्रसाद ग्राम तारापुर जिला मुंगेर को दुसरे परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया।

श्रीमती उदासी देवी उच्च विद्यालय अखलासपुर से एक लड़की मुन्नाभाई रविता कुमारी, पिता दशरथ राम, ग्राम मुठानी जिला कैमूर जो अपने बहन गीता के स्थान पर परीक्षा दे रही थी।

साथ ही एक अन्य नाम सुमन कुमार, पिता संतोष यादव को चीट के साथ पकड़ा गया। सभी नकलचियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।Conclusion:पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.