ETV Bharat / state

कैमूर: बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो बाइक सवारों की मौत

author img

By

Published : Nov 5, 2019, 8:14 PM IST

मृतकों की पहचान अखिनी गांव निवासी 38 वर्षीय शौकत अली और 52 वर्षीय गंगाराम के रूप में की गई है. उग्र ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर बक्सर-मोहनिया मुख्य मार्ग को घंटों जाम रखा.

बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर

कैमूर: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के नुआंव में मंगलवार दोपहर एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. हादसे के शिकार दोनों बाइक सवारों की मौत इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही हो गई. घटना नुआंव के कठवा पुल के पास की है. वहीं, मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर घंटों प्रदर्शन किया.

कैमूर
सड़क जाम कर प्रदर्शन करते उग्र ग्रामीण

इलाज के लिए जाते समय हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार दोनों मृतकों की पहचान अखिनी गांव निवासी 38 वर्षीय शौकत अली और 52 वर्षीय गंगाराम के रूप में की गई. वहीं, दुर्घटना के बाद बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और मोटरसाइकिल सवार घायलों को ईलाज के लिए टॉमा सेंटर वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई.

बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो की मौत

चार-चार लाख रुपए देने की घोषणा
बता दें कि हादसे में दो लोगों की मौत के बाद मृतक के परिजनों और उग्र ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर बक्सर-मोहनिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. साथ ही प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया. जिसके बाद स्थानीय थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह और अंचलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपया देने की घोषणा की और तत्काल सहायता राशि के रूप में बीस हजार का चेक देकर मामले को शांत कराया.

Intro:Body:बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 2 की मौत

कैमूर ।

जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नुआंव के कठवा पुल के समीप बस ने बाईक सवार 2 लोगों में टक्कर मार दी।


दुर्घटना में बाईक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और मोटरसाइकिल सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ईलाज के लिए ड्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया लेकिन रास्ते में दोनों घायलों की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी अनुसार दोनों मृतक अखिनी गांव के बताए जा रहे हैं। मृतक की पहचान शौकत अली उम्र 38 वर्ष और गंगाराम उम्र 52 वर्ष के रूप में हुई हैं।

ग्रामीणों को जैसे ही दुर्घटना में घायल लोगों की मारने की सुचना मिली ग्रामीण उग्र हो गए और
बक्सर मोहनिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।

जिसके बाद स्थानीय थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह और अंचलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया बुझाया और मृतक के परिजनों को 4 - 4 लाख रुपया देने की घोषणा की और तत्काल सहायता राशि के रूप में 20000 का चेक दिया गया।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.