ETV Bharat / state

Jehanabad Crime News: लापता युवक का शव आहर से बरामद, हत्या की आशंका

author img

By

Published : Jun 18, 2021, 11:50 AM IST

जहानाबाद (Jehanabad) के कोडौना ओपी क्षेत्र से गुरुवार शाम से लापता एक युवक का शव मुठैर के आहर से बरामद हुआ. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिजन युवक की हत्या की आशंका जता रहे हैं.

जहानाबाद
जहानाबाद

जहानाबाद: जहानाबाद (Jehanabad) कोडौना ओपी के समीप आहर में एक युवक का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान इमलिया चक गांव निवासी कमलेश यादव के रूप में हुई.

बताया जाता है कि ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह युवक के शव को आहर में देखा. इसकी सूचना तत्काल पुलिस (Police) व परिजनों को दी गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा और आगे की कार्रवाई में जुट गई.

यह भी पढ़ें: जहानाबाद: लॉकडाउन में पिस्टल की नोंक पर 10 लाख के गहने लूट ले गये अपराधी

गुरुवार शाम से लापता था युवक
बताया जाता है कि कमलेश यादव गुरुवार शाम पास के मुठैर गांव मजदूर ढूंढने गया था. काफी देर बाद जब वह घर नहीं लौटा तो परिवार वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की. जब उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई.

मुठेर के आहर में मिला शव
शुक्रवार सुबह कुछ लोगों ने उसके परिवार की सूचना दी गई कि मुठेर आहर में एक व्यक्ति शव पड़ा है. यह खबर मिलते ही परिजन तुरंत वहां पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी.

इधर, परिवार वालों कमलेश की हत्या की आशंका जतायी है. दूसरी ओर प्राथमिक जांच के बाद पुलिस का अनुमान है कि डूबने से युवक की मौत हुई है. हालांकि, औपचारिक तौर पर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता लगेगा. परिजनों का आरोप है कि अगर पुलिस तत्परता दिखाती तो शायद कमलेश आज जीवित होता. परिजन व ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की है.

यह भी पढ़ें:Saran Crime News: मामा की शादी में आई भांजी को स्कॉर्पियो ने रौंदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.