ETV Bharat / state

दीपावली के उत्साह में देसी कट्टा से फायरिंग, दो युवकों को लगी गोली

author img

By

Published : Oct 23, 2022, 9:45 PM IST

जहानाबाद में दीपवाली के उत्साह में एक व्यक्ति देसी कट्टा से फायरिंग (Firing In Chhapra) कर रहा था. जिसमें दो युवकों को गोली लग गयी. घायलों की हालत नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए पटना के PMCH रेफर किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

जहानाबाद में गोली लगने से दो घायल
जहानाबाद में गोली लगने से दो घायल

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद (Jehanabad Crime News) में दो युवक गोली लगने से घायल (Two Youth Shot In Jehanabad) हो गए. घायलों को इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया. बताया जा रहा कि एक व्यक्ति दीपावली के उत्साह में देसी कट्टा से फायरिंग कर रहा था. उसी दौरान वहां पर बैठे दो युवकों को गोली लग गयी. घटना काको थाना क्षेत्र के ढेरसैया गांव की है.

यह भी पढ़ें: मोतिहारी में घर के दरवाजे पर बैठी महिला को मारी गोली, पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद

गोली लगने से दोनों की हालत खराब: जानकारी के मुताबिक काको थाना क्षेत्र के ढेरसैया गांव में एक शख्स दीपावली के उत्साह में देसी कट्टा से फायरिंग कर रहा था. पास में ही दो युवक बैठे हुए थे. गोली सीधे जाकर दोनों युवको को लगी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए और घायल युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवकों को बेहतर इलाज के पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना के बाद से युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

"ढेरसैया गांव के ही एक व्यक्ति दीपावली पर अवैध देसी कट्टा से फायरिंग कर रहा था. उसी दौरान वहां पर बैठे दो लोगों को गोली लग गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. मामले की जांच चल रही है" -अक्षयबर सिंह, काको थानाध्यक्ष

मामले की जांच में जुटी पुलिस: इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है. फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. काको थाना अध्यक्ष अक्षयबर सिंह ने बताया कि ढेरसैया गांव के ही एक व्यक्ति ने दीपावली पर अवैध देसी कट्टा से फायरिंग कर रहा था. उसी दौरान वहां पर बैठे दो लोगों को गोली लग गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. मामले की जांच चल रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.