ETV Bharat / state

जहानाबाद: फर्जी डॉक्यूमेंट पर बना कार्यपालक सहायक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 23, 2020, 8:34 PM IST

Updated : May 25, 2020, 8:33 PM IST

jehanabad
jehanabad

बाल विकास परियोजना कार्यालय में ड्राइवर की नौकरी करने वाले शख्स ने फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर कार्यपालक सहायक की नौकरी ले ली. जिसके बाद जांच में दोषी पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

जहानाबाद: जिले के घोषी प्रखंड के बाल विकास परियोजना के कार्यपालक सहायक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वो फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर ड्राइवर से कार्यपालक सहायक बना था.

बता दें कि जिले के देवरिया मोहल्ला निवासी मनोज कुमार उर्फ छोटू साल 2003 से घोषी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के यहां ड्राईवर का काम करता था. लेकिन दिनांक 7 फरवरी 2020 को लेटर नंबर 128 के तहत जिलाधिकारी के हस्ताक्षर से उसने कार्यपालक सहायक के पद पर ज्वाइन किया.

jehanabad
फर्जी कार्यपालक सहायक गिरफ्तार

उसने इस पद पर लगभग 2 महीने तक काम भी किया, लेकिन जब लेटर नंबर 128 को जांच के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया, तो वो फर्जी पाया गया. जिसके बाद घोषी के बाल परियोजना पदाधिकारी को आदेश दिया गया कि मनोज कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई जाए.

पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
जिलाधिकारी के आदेश के पर सीडीपीओ ने मनोज कुमार के खिलाफ कांड संख्या 154, धारा 467 और अन्य 34 भादवि के तहत घोषी थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई. घोषी के थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने मनोज कुमार को गिरफ्तार कर जहानाबाद जेल भेज दिया.

Last Updated :May 25, 2020, 8:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.