ETV Bharat / state

जहानाबाद: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

author img

By

Published : May 22, 2020, 12:03 AM IST

Updated : May 22, 2020, 11:16 PM IST

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर जहानाबाद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.

jehanabad
jehanabad

जहानाबाद: जिला कमिटी कार्यालय में में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिनारायण द्विवेदी ने कहा कि राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए पंचायती राज के तहत आर्थिक सुदृढ़ीकरण, संचार क्रांति, कंप्यूटर के क्षेत्र में और आधुनिक भारत के इतिहास में अद्भुत काम किया. इसका ही नतीजा है कि आज भारत सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजि के मामले में संसार में अग्रणी स्थान रखता है.

'युवाओं के लिए किया काम'
जिला अध्यक्ष हरिनारायण द्विवेदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने राजीव गांधी किसान सम्मान न्याय योजना के तहत 57,000 करोड़ रुपये की घोषणा की है. इसमें छत्तीसगढ़ के सभी किसानों को पांच-पांच हजार रुपये सहायता के रूप में दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी जी ने युवाओं के लिए भी बहुत काम किया है. उनको मिस्टर क्लीन की उपाधि से भी नवाजा गया. आज ही के दिन 1991 में उन्हें तमिलनाडु के पेराम्बदूर में तमिल उग्रवादियों ने उनकी हत्या कर दी थी.

पेश है एक रिपोर्ट

ये रहे मौजूद
इस मौके पर जिला अध्यक्ष हरिनारायण द्विवेदी, प्रो. भूषण कुमार सिंह, प्रवीण शर्मा, कन्हैया जी, नवीन शर्मा, प्रेम कुमार, गौरीशंकर यादव, अवध पासवान, उपेंद्र कुशवाहा, सरवर सलीम, सुरेंद्र शर्मा, खलील अंसारी, चन्द्रिका मंडल, प्रो. योगेंद्र यादव, बसिमुल्हाक रुस्तम, रामजी प्रसाद, ब्रजभूषण शर्मा, शशिकांत शर्मा, विकाश कुमार, नाजमुल्होद अंसारी, हेमंत शर्मा, आबिद मजीद इराकी, अम्बिका यादव, सुरेंद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार, तबरेज आलम, चितरंजन कुमार सिंह, मेराज आलम, जयशंकर शर्मा, शिवशंकर सिंह, मनोज पांडेय, विनोद केशरी, उम्मर आजाद, मो. चांद राएंन, आदित्य पासवान, रविंद्र महतो मौजूद रहे.

Last Updated : May 22, 2020, 11:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.