जहानाबाद: लावारिस हालत में मिली नवजात, ANM को मिला बच्ची की देखरेख का जिम्मा

author img

By

Published : May 29, 2022, 10:15 AM IST

नवजात बच्ची मिली
नवजात बच्ची मिली ()

जहानाबाद के नारायणपुर गांव में एक गली से नवजात बच्ची बरामद (Newborn Baby Found In Jehanabad) की गई है. बच्ची को घोसी पीएचसी को सौंपा गया है. चिकित्सकों ने फिलहाल एक एएनएम को नवजात की देखरेख का जिम्मा दिया है. पढे़ें पूरी खबर...

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में एक नवजात बच्ची मिली है. दरअसल, जिले के घोसी थाना क्षेत्र में रात को गली से गुजरकर वार्ड सदस्य देवेंद्र कुमार घर जा रहे थे. उसी समय बच्ची की रोने की आवाज आई. पास जाकर देखने पर पता चला कि वहां एक नवजात बच्ची पड़ी हुई है. उसे उठाकर वह अपने साथ घर ले गए. बाद में इसकी सूचना घोसी पीएचसी के प्रभारी को दी गई. प्रभारी ने एंबुलेंस भेजा और नवजात को घोसी पीएचसी मंगवाकर एएनएम की देखरेख में रखा गया है.

यह भी पढ़ें: कचरे के ढेर पर फेंक दिया नवजात बच्चे का शव, स्थानीय क्लीनिक चलाने वालों पर आरोप

नवजात बच्ची बरामद: गांव में नवजात बच्ची की सूचना मिलने पर आसपास के लोग बच्ची को देखने के लिए इकट्ठे हो गये. इसके बाद इस नवजात को लेने के लिए कई लोगों ने दावेदारी भी की. घोसी पीएचसी में पदस्थापित एएनएम सोनी कुमारी ने कहा कि इस बच्ची को मैं रखना चाहती हूं. इसका पालन-पोषण करना चाहती हूं. मेरे पास एक बच्चा है, कई सालों से एक बच्ची की तलाश थी. इसलिए इस बच्ची को कानूनी प्रक्रिया अपनाते हुए मैं रखना चाहती हूं.

यह भी पढ़ें: भागलपुरः कूड़े के ढेर पर फेंका मिला नवजात का शव, पुलिस ने किया बरामद

बच्ची को रखने को लोग लालायित: इस बच्ची को रखने के लिए कई लोग मानवता का परिचय देते हुए अपने हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. वही दूसरी ओर इस बच्ची को अपनाने के लिए कई लोग प्रयास कर रहे हैं. वार्ड सदस्य ने कहा कि इस बच्ची को गली में फेंकना दुर्भाग्यपूर्ण है. अब देखना यह होगा कि आखिर प्रशासन द्वारा कानूनी प्रक्रिया के तहत इस बच्ची को भरण पोषण के लिए किसे सौंपा जाता है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.