ETV Bharat / state

'नीतीश कुमार का मानसिक संतुलन ठीक नहीं, इसलिए पब्लिक मीटिंग में बोलने नहीं दिया जा रहा'- जीतनराम मांझी

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 17, 2023, 6:46 PM IST

Updated : Dec 17, 2023, 8:01 PM IST

इन्वेस्टर्स मीट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिना भाषण दिए चले गए थे. पुनौरा धाम सीतामढ़ी में जानकी मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में भी बिना भाषण दिए लौट आए. नवादा में गंगाजल कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री ने भाषण नहीं दिया. सुशील मोदी ने सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री को बोलने से रोका जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी इस मुद्दे को उठाते हुए बड़ा खुलासा किया है. पढ़ें, विस्तार से.

जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री
जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री

जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री.

जहानाबादः नीतीश कुमार का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, इसलिए बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए. बिहार के 13 करोड़ जनता को अगर बचाना है तो, नीतीश कुमार को हटाकर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए. यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का. रविवार को जहानाबाद में मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार पर हमला किया. जीतन राम मांझी जहानाबाद में वृद्ध आश्रम का शिलान्यास करने पहुंचे थे.

"नीतीश कुमार की मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, इसलिए उनको किसी भी पब्लिक मीटिंग में बोलते नहीं दिया जा रहा है. महागठबंधन के लोग भाई-भतीजा और जात-पात कर रहे हैं. पैसा कमाने में लगे हुए हैं."- जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री

कार्यक्रम में जुटी भीड़.
कार्यक्रम में जुटी भीड़.

पटेल की राह पर चल रहे हैं पीएम मोदीः जीतन राम मांझी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर वृद्ध आश्रम का शिलान्यास किया गया है. यह काफी सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि जो काम सरदार पल्ला भाई पटेल को लोगों ने नहीं करने दिया था, वह काम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. तीन राज्यों के मुख्यमंत्री के चयन में दिखा दिया कि एनडीए गठबंधन में जात-पात, भाई-भतीजावाद की राजनीति नहीं होती है. यहां सभी जाति धर्म को एक साथ लेकर चलने का काम किया जाता है. सभी का साथ और सभी का विकास के साथ यह गठबंधन चल रहा है.

लोकसभा चुनाव 2024 जीतने का दावाः मांझी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में हम लोग भारी मतों से जीतने जा रहे हैं. इसके बाद देश की स्थिति विश्व में पहले स्थान होगी. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल से प्रेरणा लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनोखा काम कर रहे हैं. इसलिए हम सभी लोगों से अपील करते हैं कि 2024 के चुनाव में भारी मतों से एनडीए को जिताएं और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनाएं.

इसे भी पढ़ेंः 'मुख्यमंत्री के साथ मंच साझा नहीं कर रहे हैं तेजस्वी' सुशील मोदी ने कहा-'जनता को इसका कारण जानने का अधिकार'

इसे भी पढ़ेंः नीतीश कुमार से तेजस्वी यादव ने बनाई दूरी! जानें क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

इसे भी पढ़ेंः 'नीतीश के पास दो दांत 'खाने के और दिखाने के और' अदानी ग्रुप के 8700 करोड़ निवेश की बात पर BJP का तंज

Last Updated : Dec 17, 2023, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.