ETV Bharat / state

Jehanabad Crime News: झारखंड के गुमला के मजदूर का जहानाबाद में मिला शव, ईंट भट्ठा में करता था काम

author img

By

Published : May 26, 2023, 1:01 PM IST

Jehanabad News
Jehanabad News

झरखंड के गुमला के रहने वाले मजदूर का शव जहानाबाद के मांदील गांव से बरामद किया गया है. युवक अपने परिवार के साथ यहां ईंट भट्ठा में काम करता था. परिजनों ने कहा कि वह नशे का आदी था और कई बार घर नहीं लौटता था. बीती रात भी घर वापस नहीं आया और सुबह उसका शव मिला.

जहानाबाद: जिले के परस बीघा थाना क्षेत्र के मांदील गांव के समीप पेड़ से लटका एक मजदूर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान गुड्डू कुमार उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है. मजदूर झारखंड के गुमला थाना क्षेत्र का निवासी बताया जाता है, जो जहानाबाद जिले के परस बीघा थाना क्षेत्र के मांदील गांव के समीप सागर ईंट भट्ठे पर मजदूरी का काम करता था. दरअसल झारखंड के विभिन्न इलाकों से मजदूर नवंबर महीने में बिहार के ईंट भट्ठों में काम करने के लिए आते हैं. गुड्डू भी अपने परिजनों के साथ जहानाबाद काम करने पहुंचा था.

पढ़ें- Patna Crime News: मसौढ़ी में छात्र की मौत मामले की जांच करने पहुंची अतिपिछड़ा राज्य आयोग की टीम

मजदूर का पेड़ से लटका मिला शव: घटना के संबंध में बताया जाता है कि मजदूर बीती रात से भट्ठा पर नहीं लौटा था और सुबह सूचना मिली कि उसका शव पेड़ से लटका हुआ है. घटना की जानकारी के बाद उसके परिजन और साथ में काम करने वाले मजदूर घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की सूचना भट्ठा संचालक को भी दी गई. मृतक की अभी तक शादी नहीं हुई थी और वह अपने माता-पिता के साथ रह रहा था.

हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस: वहीं स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घटना को लेकर पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया गया है हालांकि घटना कैसे हुई इसको लेकर परिजन कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं, लेकिन पुलिस आत्महत्या या हत्या को लेकर सभी पहलुओं पर जांच में जुट गई है.

"पिया खाया कहां गया पता नहीं. घर कभी आता था कभी नहीं आता था. रात को भी नहीं आया तो हमलोग क्या जानेंगे. सुबह पता चला कि उसका शव मिला है. हमलोग गुमला के भरनों में रहते हैं. सागर भट्ठा में काम करते हैं."- मृतक के पिता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.