ETV Bharat / state

जहानाबाद: वोटरों की सुविधा के लिए लांच किया गया बूथ ट्रैकिंग ऐप

author img

By

Published : Apr 27, 2019, 4:37 PM IST

22 से लेकर 26 अप्रैल तक कुल 17 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया है. इस सूची में महागठबंधन के प्रत्याशी सुरेंद्र यादव और जदयू के प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी भी शामिल है.

जानकारी देते अधिकारी

जहानाबाद: लोकसभा चुनाव के लिए जिले में नामांकन का दौर जारी है. जिला प्रशासन भी चुनाव को लेकर पूरे जोर-शोर से तैयारी करने में जुटी हुई है. प्रशासन के द्वारा कई जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. बूथों पर वोटरों के लिए सभी सुविधाओं की भी व्यवस्था की जा रही है.

ऐप लांच करने वाला पहला जिला
इसी कड़ी में जहानाबाद प्रशासन के द्वारा 'माई बूथ, माई वोट' नामक एक ऐप लांच किया गया है. जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति जहानाबाद के किसी भी बूथ को ट्रैक कर सकता है और वहां तक पहुंचने का रास्ता ढूंढ सकता है. जहानाबाद बिहार का पहला जिला है, जिसने इस ऐप का ईजाद किया है.

जानकारी देते डीएम

अबतक 17 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
नामांकन के पांचवे दिन 7 प्रत्याशियों ने निर्वाचन कार्यालय में अपना नामांकन पत्र सौंपा है. 22 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक कुल 17 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया है. जबकि 23 लोगों के द्वारा एनआरसी रसीद कटवाया गया है.

27 और 28 को बंद रहेगा नॉमिनेशन
17 प्रत्याशियों की सूची में महागठबंधन के प्रत्याशी सुरेंद्र यादव और जदयू के प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी का नाम भी शामिल है. बता दें कि जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया 29 अप्रैल तक जारी रहेगी. लेकिन, एनआरआई एक्ट के तहत 27 और 28 अप्रैल को नॉमिनेशन बंद रहेगा.

Intro:जहानाबाद में नामांकन का दौर जारी है, नामांकन के पांचवे दिन 7 प्रत्याशियों ने निर्वाचन कार्यालय में अपना नामांकन पत्र सौंपा है । 22 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक कुल 17 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया है जबकि 23 लोगों के द्वारा एनआरसी रसीद कटवाया गया है । 17 प्रत्याशियों सूची में महागठबंधन के प्रत्याशी सुरेंद्र यादव और जदयू के प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी का नाम भी शामिल है ।


Body:वहीं जिला प्रशासन भी चुनाव को लेकर पूरे जोर-शोर से तैयारी में जुटी हुई है । प्रशासन के द्वारा कई जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं तो वहीं बूथों पर वोटरों के लिए सभी सुविधाओं की भी व्यवस्था की जा रही है । इसी कड़ी में जहानाबाद प्रशासन के द्वारा 'मेरा बूथ मेरा वोट' नामक एक ऐप इजाद किया गया है जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति जहानाबाद के किसी भी बूथ को ट्रैक कर सकता है और वहां तक पहुंचने का रास्ता ढूंढ सकता है । जहानाबाद बिहार का पहला जिला है जिसने इस ऐप का इजाद किया है ।


Conclusion:जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया 29 अप्रैल तक जारी रहेगी लेकिन एन आर आई एक्ट के तहत 27 और 28 अप्रैल को नॉमिनेशन बंद रहेगा ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.