ETV Bharat / state

जहानाबाद में पत्नी से झगड़ा के बाद पति ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती

author img

By

Published : Oct 16, 2022, 10:38 PM IST

जहानाबाद में पत्नी से झगड़ा के बाद पति ने जहर (Husband Eat poison In Jehanabad) खा लिया. गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Breaking News

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद के पच मोहल्ला में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब पति ने पत्नी से झगड़ा के बाद जहरीला प्रदार्थ (Suicide Attempt in Jehanabad) खा लिया. जहर खाते ही शख्स बेहोश हो गया और उसकी हालत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग में विवाहिता की मौत, एक हाथ पर पति तो दूसरे हाथ पर प्रेमी का लिखा था नाम

हार्पिक पीने से हालत बिगड़ी: पीड़ित पति की पहचान रंजीत कुमार (26) के रूप में हुई है. उसके परिजन का कहना है कि घरेलू विवाद को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था. इसी कारण से पति ने सफाई करने वाला केमिकल हार्पिक को पी लिया. जिसके कारण उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

अक्सर होता है पति-पत्नी में झगड़ा: पूर्व से भी पति पत्नी में अक्सर झगड़ा होते रहता था. लेकिन रविवार को अचानक झगड़े के बाद पति ने जहरीले पदार्थ पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. लेकिन जैसे ही यह व्यक्ति जहरीली पदार्थ खाया, वैसे ही परिवार जनों को पता चल गया. डॉक्टर का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है. लेकिन जिस तरह से अधिक मात्रा में जहरीली प्राप्त खाया है. इसे कुछ भी हो सकता है, इसलिए बेहतर इलाज के लिए इसे पीएमसीएच भेजा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.