ETV Bharat / state

जहानाबाद: कई इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी, जलमग्न हुए शहर के निचले इलाके

author img

By

Published : Oct 1, 2019, 10:20 AM IST

जिले के सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों के लिए सरकारी भवनों में रहने की व्यवस्था की गई है. वहीं, एनएच- 83 पर भी बाढ़ का पानी भर गया है. जिसके चलते पटना-गया रूट भी बाधित हो गया है.

कई इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी

जहानाबाद: जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण दरघा और जमुनिया नदी उफान पर हैं. जिसके चलते बाढ़ ने और भी विकराल रूप धारण कर लिया है. शहर के निचले इलाके जलमग्न हो चुके हैं. वहीं, फल्गू नदी में आई बाढ़ से शर्मा गांव के समीप डायवर्जन टूट गया है. इसको लेकर जिले के डीएम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरिक्षण किया.

दरघा और जमुनिया नदी उफान पर
भारी बारिश के कारण दरघा और जमुनिया नदी उफान पर हैं. इनके आसपास के कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस चुका है. इसको लेकर जिले के सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों के लिए सरकारी भवनों में रहने की व्यवस्था की गई है. वहीं, एनएच- 83 पर भी बाढ़ का पानी भरा गया है. जिसके चलते पटना-गया रूट भी बाधित हो गया है. जहानाबाद इस्लामपुर मार्ग को भी बंद कर दिया गया है.

Jehanabad
इलाके में भरा पानी

फल्गू नदी में आई बाढ़ से डायवर्जन टूटा
फल्गू नदी में आई बाढ़ से शर्मा गांव के समीप डायवर्जन टूट गया है. जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है. सोमवार को जिले के डीएम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरिक्षण किया. इस दौरान डीएम ने बताया कि बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन काफी चिंतित है. प्रशासन के जरिए इसपर निगरानी रखी जा रही है.

Jehanabad
घरो में भरा पानी
Intro:लगातार बारिश के कारण जहानाबाद शहर हुआ जल में मगन दरघा नदी एवं जमुनिया नदी उफान पर कई मुहल्लों में बाढ़ का पानी घुसा जहानाबाद के जिला पदाधिकारी घूम घूम कर महलों का किया निरीक्षण लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय पठन-पाठन बंद सरकारी भवनों में लोगों को रहने के लिए की गई व्यवस्था वहीं दूसरी ओर फल्गु नदी में आई बाढ़ से शर्मा गांव के समीप डायवर्शन टूटा जहानाबाद इस्लामपुर मार्ग हुआ बंद लोगों को आने जाने में हो रही है भारी कठिनाई बाढ़ पर पदाधिकारियों द्वारा रखी जा रहे निगरानीBody:लगातार बारिश के कारण जहानाबाद शहर हुआ जल में मगन दरघा नदी एवं जमुनिया नदी उफान पर कई मुहल्लों में बाढ़ का पानी घुसा जहानाबाद के जिला पदाधिकारी घूम घूम कर महलों का किया निरीक्षण लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय पठन-पाठन बंद सरकारी भवनों में लोगों को रहने के लिए की गई व्यवस्था वहीं दूसरी ओर फल्गु नदी में आई बाढ़ से शर्मा गांव के समीप डायवर्शन टूटा जहानाबाद इस्लामपुर मार्ग हुआ बंद लोगों को आने जाने में हो रही है भारी कठिनाई बाढ़ पर पदाधिकारियों द्वारा रखी जा रहे निगरानीConclusion: बारिश के कारण जहानाबाद शहर हुआ जल में मगन दरघा नदी एवं जमुनिया नदी उफान पर कई मुहल्लों में बाढ़ का पानी घुसा जहानाबाद के जिला पदाधिकारी घूम घूम कर महलों का किया निरीक्षण लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय पठन-पाठन बंद सरकारी भवनों में लोगों को रहने के लिए की गई व्यवस्था वहीं दूसरी ओर फल्गु नदी में आई बाढ़ से शर्मा गांव के समीप डायवर्शन टूटा जहानाबाद इस्लामपुर मार्ग हुआ बंद लोगों को आने जाने में हो रही है भारी कठिनाई बाढ़ पर पदाधिकारियों द्वारा रखी जा रहे निगरानी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.