ETV Bharat / state

Jehanabad Crime News: जहानाबाद में नवविवाहिता की हत्या, परिजनों का आरोप- '5 लाख नहीं मिला तो ली जान'

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 19, 2023, 12:34 PM IST

जहानाबाद में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या
जहानाबाद में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या

जहानाबाद में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या करने का मामला सामने आया है. परिजनों की मानें तो 5 लाख रुपए नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने महिला का मर्डर कर दिया. घटना के बाद मृतका के परिजनों में हाहाकार मच गया. पढ़ें पूरी खबर

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले के कल्पा ओपी क्षेत्र के सवाजपुर गांव के समीप एक नवविवाहिता की मौत हो गई. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना को लेकर महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए गला दबा कर हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: Bettiah Murder: बाइक नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने नवविवाहिता को मार डाला! हिरासत में पति और ससुर


जहानाबाद में नवविवाहिता की हत्या : मिली जानकारी के अनुसार पिछले साल ही जिले के काकू थाना क्षेत्र के धरहरा गांव निवासी उमेश प्रसाद की पुत्री मधु कुमारी का प्रेम विवाह घोसी थाना क्षेत्र के करहरा गांव निवासी शिवनंदन प्रसाद के पुत्र अमरिंदर कुमार से हुआ था. शादी के बाद लड़के वाले महिला को 5 लाख रुपए दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. जब मांग नहीं पूरी हुई तो उन्होंने गला दबा कर महिला की हत्या कर दी.

दोनों ने किया था प्रेम विवाह: परिजनों ने बताया कि दोनों जहानाबाद कोचिंग करने के लिए जाते थे, जहां दोनों को प्यार हो गया. दोनों शादी करने के लिए तैयार हो गए, लेकिन लड़के के परिवार वालों को ये नागवार लगा. परिजनों के विरोध के बावजूद दोनों ने मंदिर में जाकर पिछले साल शादी रचा ली. शादी के बाद ससुराल वाले महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे.

शरीर पर सांप रखकर बनाया वीडियो: इतना ही नहीं, हत्या करने के बाद अपने कारनामों को छुपाने के लिए ससुराल वालों ने लड़की के शरीर पर सांप रखकर वीडियो बनाया और उसे मायके वालों को भेज दिया. वीडियो भेज कर कहा कि सांप काटने से इस महिला की मौत हुई है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: मौत की खबर मिलने के बाद मायके वालों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और पूरे मामले की गहनता से छानबीन में जुट गई. जांच के बाद ही मौत के सपष्ट कारणों का पता चल सकेगा.

"मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद ही घटना के बारे में स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा."- स्थानीय पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.