ETV Bharat / state

Jehanabad Crime : वारदात से पहले दो देसी राइफल के साथ बदमाश गिरफ्तार, घर में बोरा के अंदर छिपा कर रखा था हथियार

author img

By

Published : Jul 12, 2023, 7:16 PM IST

जहानाबाद में अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे पंचमई गांव से दो देसी राइफल के साथ गिरफ्तार किया है. वह किसी वारदात को अंजाम देने के लिए लाया था. गिरफ्तार आरोपी पर कई मामले दर्ज हैं. पढ़ें पूरी खबर...

दो देसी रायफल के साथ अपराधी गिरफ्तार
दो देसी रायफल के साथ अपराधी गिरफ्तार

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बदमाश बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए घर में दो देसी राइफल लेकर आया था. पुलिस ने उसे जहानाबाद जिले के विशुनगज ओपी क्षेत्र पंचवइ गांव से गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जहानाबाद एसपी दीपक रंजन ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पूर्व में भी कई तरह के गंभीर कांड का आरोपी है. स्थानीय थाना की पुलिस ने अपराधी राजनंदन यादव के घर से दो अवैध देसी राइफल के साथ गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: Jehanabad News: सेक्स रैकेट मामले में हुलासगंज प्रखंड प्रमुख गिरफ्तार, कई महीनों से था फरार

जहानाबाद में दो देसी राइफल बरामद: एसपी दीपक रंजन ने एसपी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि स्थानीय थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पंचमई गांव निवासी राजनंदन यादव अपने घर में दो अवैध देसी राइफल छिपाकर रखा है. इस सूचना के आधार पर जब पुलिस उसके घर में गई तो दरवाजा खोलकर राजनंदन यादव भागने का प्रयास किया. परंतु पुलिस की टीम ने उसे पकड़ लिया और उसके घर की तलाशी लेने के दौरान बोरा में छिपाकर रखे दो देसी राइफल को पुलिस ने बरामद किया.

बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था आरोपी: गिरफ्तार राजनंदन यादव ने पुलिस को कुछ भी बताने से इनकार किया है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर गिरफ्तार अपराधी को जेल भेजने की प्रक्रिया में जुट गई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पूर्व में भी कई तरह के गंभीर कांड का आरोपी है. अवैध हथियार रखने के पीछे इसका क्या उद्देश्य है. यह पुलिस पता कर रही है. साथ ही यह बताया कि समय रहते पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है.

"गिरफ्तार व्यक्ति अपराधी प्रवृत्ति का है. इसके खिलाफ पूर्व से विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. इस सिलसिले में विशुनगज ओपी में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. अपराधियों के खिलाफ लगातार छापामारी किया जा रही है. जो लोग भी अपराध की घटनाओं को अंजाम देंगे उन लोगों पर पुलिस कार्रवाई करती रहेगी." -दीपक रंजन, एसपी, जहानाबाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.