ETV Bharat / state

आसनसोल से घर लौट रहा युवक लापता, पिता ने बरामदगी की लगाई गुहार

author img

By

Published : Sep 24, 2021, 8:18 AM IST

जमुई में आसनसोल से ट्रेन से घर लौट रहा युवक लापता हो गया. परिजन किसी अनहोनी की आशंका को लेकर काफी परेशान हैं. लापता युवक के पिता ने जसीडीह आरपीएफ थाना एवं चन्द्रमंडीह थाने में आवेदन देकर बेटे की सकुशल बरामदगी के लिए गुहार लगाई है.

घर लौट रहा युवक लापता
घर लौट रहा युवक लापता

जमुई: बिहार के जमुई जिले में आसनसोल से घर लौट रहा युवक लापता (Youth Missing in Jamui) हो गया. परिजनों ने युवक की काफी खोजबीन की लेकिन युवक का कहीं कोई पता नहीं चला सका है. थक-हार कर युवक के पिता ने जसीडीह थाने (Jasidih Police Station) में आवेदन देकर पुत्र की बरामदगी की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें- नाबालिग प्रेमी जोड़े ने घर से भागकर मंदिर में कर ली थी शादी, फिर पेड़ से लटकता मिला दोनों का शव

दरअसल, आसनसोल से लौट रहे चकाई प्रखंड के केंदुआडीह गांव के युवक की लापता हो जाने से परिजन काफी परेशान हैं. बताया जा रहा है कि चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के केंदुआडीह गांव निवासी भोला पंडित के 35 वर्षीय पुत्र विष्णु देव पंडित, आसनसोल से डीएमयू ट्रेन पकड़ कर जसीडीह आ रहा था. इसी दौरान युवक लापता हो गया.

परिजनों ने युवक की काफी खोजबीन की लेकिन जब युवक का कहीं कोई पता नहीं चला तो थक हार कर युवक के पिता भोला पंडित ने जसीडीह थाने में आवेदन देकर पुत्र की बरामदगी की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें- जमुई में मधुमक्खी के काटने से एक महिला की मौत, अन्य तीन घायल

इस संबंध में लापता युवक विष्णुदेव पंडित के पिता भोला पंडित ने बताया कि बीते बुधवार को मेरा पुत्र आसनसोल में डीएमयू ट्रेन पकड़ कर जसीडीह लौट रहा था. शाम 7:30 बजे तक पुत्र से बात भी हुई कि मैं अब जसीडीह पहुंचने वाला हूं. इसके बाद उसका मोबाइल ऑफ हो गया. और अभी तक कोई उसका पता नहीं चल सका है.

लापता युवक के पिता ने बताया कि मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर मोबाइल ऑफ आ रहा है. अनहोनी की आशंका हो रही है. लापता विष्णु देव पंडित के पिता ने भोला पंडित द्वारा गुरूवार को सिमुलतला, जसीडीह आरपीएफ थाना एवं चन्द्रमंडीह थाने में आवेदन देकर पुत्र की सकुशल बरामदगी के लिए गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें- जमुई में पीपल के पेड़ से टकराया तेज रफ्तार ट्रक, चालक की मौत

ये भी पढ़ें- मवेशी चराने गई महिला की वज्रपात से मौत, दो की हालात गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.