ETV Bharat / state

SP साहब... शादी का झांसा देकर 'सब कुछ किया', अब दे रहा वीडियो वायरल करने की धमकी

author img

By

Published : Aug 12, 2021, 8:00 PM IST

abuse of widow woman
विधवा महिला से यौन शोषण

जमुई (Jamui) के एसपी प्रमोद कुमार मंडल के जनता दरबार में एक विधवा महिला फरियाद लेकर पहुंची. महिला ने कहा कि एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया. इसके बाद वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांग रहा है.

जमुई: बिहार के जमुई (Jamui) जिले के एसपी प्रमोद कुमार मंडल के जनता दरबार में गुरुवार को एक विधवा महिला फरियाद लेकर पहुंची. महिला ने कहा कि साहब खैरा प्रखंड के महेंद्र शर्मा का बेटा कृष्ण नंदन शर्मा मुझे ब्लैकमेल कर रहा है. उसने शादी का झांसा देकर पहले मेरा यौन शोषण किया. इसके बाद वीडियो वायरल (Video Viral) करने की धमकी देकर पैसे मांग रहा है.

यह भी पढ़ें- ब्वॉयफ्रेंड को दूसरी के साथ देख भड़की गर्लफ्रेंड, बीच बाजार हुआ ये...

महिला ने बताया कि कृष्ण नंदन ने फोन पर बात कर उसे अपने जाल में फंसाया. शादी करने का झांसा देकर उसके साथ 6 महीने तक शारीरिक संबंध बनाया. इस दौरान अश्लील वीडियो भी बना लिया. अब वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार रुपये की मांग कर रहा है. महिला ने अपने आवेदन में बताया कि उसने डरकर कृष्ण नंदन के बैंक खाता में 30 हजार रुपये जमा करा दिया था. युवक बाकी के 20 हजार रुपये की मांग कर रहा है.

महिला ने बताया कि पैसे नहीं देने पर 25 जुलाई की रात 10:00 बजे युवक उसके घर में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़ित महिला ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में आयोजित होने वाले जनता दरबार में आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की.

एसपी के जनता दरबार में कई संगीन मामले आए. खैरा प्रखंड के अरुणमाबांक निवासी जागो पासवान ने एसपी को बताया कि 19 जुलाई की सुबह उसके गांव के खीर मोहन पासवान, बाबूलाल पासवान सहित 11 लोग जबरन घर में घुस गए. उनलोगों ने उसकी पत्नी पर डायन का आरोप लगाया और मारपीट की. मां को बचाने पहुंची बेटी सुजाता के साथ भी दबंगों ने मारपीट की. खैरा थाना में केस दर्ज कराया, लेकिन घटना के इतने दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब दबंग केस नहीं उठाने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

सिकंदरा प्रखंड के पाठक गांव की एक महिला रूबी खातून ने एसपी को बताया कि उसकी शादी 5 साल पहले नवादा जिले के पकरी बरामा गांव निवासी मोहम्मद रिजवान खान के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही उसके परिवार वाले दहेज में बाइक नहीं मिलने के चलते उसे प्रताड़ित करते रहते थे. उसी को लेकर कई बार मारपीट भी की गई. 10 अगस्त 2021 को ससुराल वालों ने उसे निर्वस्त्र कर पीटा और घर से भगा दिया. इसके बाद पीड़िता स्थानीय लोगों की मदद से अपने घर जमुई पहुंची. जहां उसने ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कराया.

एसपी के जनता दरबार में दहेज प्रताड़ना, मारपीट, धमकी, जमीन विवाद सहित तीन दर्जन मामले आए. बारी-बारी से फरियादियों की फरियाद सुनकर उसे जल्द निपटाने का भरोसा दिलाया गया. जनता दरबार में एसपी के अलावा मुख्यालय डीएसपी लाल बाबू यादव, सदर एसडीपीओ डॉक्टर राकेश कुमार के अलावा कई थानों के थानाध्यक्ष सहित पुलिस कर्मी उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें- 20 हजार रुपए की घूस लेते पकड़ी गई CDPO, गिरफ्तार होकर भी लगाती रही ठहाके

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.