ETV Bharat / state

जमुई: प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा

author img

By

Published : Oct 13, 2022, 11:09 PM IST

महिला की मौत के बाद निजी क्लिनिक में हंगामा
महिला की मौत के बाद निजी क्लिनिक में हंगामा

जमुई में निजी क्लीनिक में आपरेशन के दौरान महिला की मौत हो गई है. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर....

जमुई: बिहार के जमुई जिले में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत (woman dies during childbirth) के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण महिला की मौत (Woman dies due to doctors negligence) हुई है. मृतक महिला की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के सबेजोर गांव निवासी युगल यादव की 28 वर्षीय पत्नी शोभा देवी के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- सिविल सर्जन के निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने काटा बवाल

निजी क्लिनिक में महिला की मौत: जानकारी के मुताबिक महिला को प्रसव पीड़ा होने के बाद गुरुवार की दोपहर करीब 1:30 बजे डाक्टर सूर्य नंदन सिंह के क्लीनिक में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद रुपए जमा कर इलाज शुरु करवाया गया. फिर शाम 4 बजे महिला ने ऑपरेशन के तहत एक बच्ची को जन्म दिया. बच्ची के जन्म के बाद महिला होश में नहीं आई.

मां की मौत बच्चा सुरक्षित: डॉक्टर के द्वारा महिला की स्थिति ठीक रहने की बात कहकर कर एम्बुलेंस में रख दिया गया और स्वस्थ्य होने की बात कहकर घर जाने के लिए कहा गया. लेकिन जब महिला को देखा गया तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी. बाद में डॉक्टर ने महिला के मौत की पुष्टि की. बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के दौरान मां की मौत हो गई. लेकिन नवजात सुरक्षित है. महिला की मौत के बाद परिजनों का हंगामा देखते हुए डॉक्टर फरार हो गया हैं.

ये भी पढ़ें- पटना: शौच के लिए गई महिला की नाला में गिरने से मौत, सुबह परिजनों को हुई जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.