ETV Bharat / state

मंदिर के तीसरे तल्ले से नीचे गिरकर महिला की मौत, हादसे पर सस्पेंस

author img

By

Published : Sep 7, 2022, 6:44 AM IST

Updated : Sep 7, 2022, 7:16 AM IST

जमुई में मंदिर से गिरकर महिला की मौत हो गई है. यह घटना आसपास के इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग घटना को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

मंदिर से गिरकर महिला की मौत
मंदिर से गिरकर महिला की मौत

जमुई: बिहार के जमुई में एक मंदिर के तीसरे तल्ले से गिरकर महिला की मौत (Woman died falling from temple in Jamui ) हो गई. यह घटना हादसा है या आत्महत्या इस पर संशय बना हुआ है. घटना के बाद मृत महिला की पहचान होने के बाद परिजनों को इसकी सूचना दी गई. परिजन आए और महिला का शव अपने साथ लेकर चले गए. मामला जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के मुख्य चौक स्थित जगदंबा मंदिर सिकंदरा का है. घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है. महिला सिकंदरा थाना क्षेत्र (Sikandra police station area) की ही रहने वाली थी.

ये भी पढ़ेंः दहेज में बाइक और नकदी नहीं मिलने पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या

महिला की मौत पर बना संशयः सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य चौक पर जगदंबा मंदिर है. मंगलवार की दोपहर अचानक मंदिर के तीसरे तल्ले से एक महिला नीचे गिर गई. महिला के मंदिर के तीसरे तल्ले से गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे तो देखा महिला की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. धीरे-धीरे वहां लोगों की भीड़ जुटने लगी. लोग घटना के बारे में एक दूसरे से जानकारी ले रहे थे कि, आखिर घटना हुई कैसे? क्या महिला ने आत्महत्या कर ली? या फिर दुर्रघटनावश तीसरे तल्ले से गिर गई. इस बात को लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगाते रहे.

परिजन अपने साथ ले गए शवः घटनास्थल पर भीड़ जमा होते ही इसी दौरान कुछ लोगों ने महिला की शिनाख्त कर ली और उसके परिजन को घटना की जानकारी दे दी. मृत महिला की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के ही कैथवारा गांव निवासी मुनचुन सिंह के पत्नी के रूप में की गई है. जानकारी मिलते ही अविलंब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने साथ लेकर चले गए. इस घटना के बाद घटनास्थल पर न तो पुलिस पहुंची, और न ही शव का पोस्टमार्टम हो पाया. घटना के कारणों से पर्दा नहीं उठ पाया. लोग सिर्फ कयास लगाते रहे कि परिवारिक कलह के कारण महिला ने आत्महत्या कर ली है या फिर कोई चूक हुई के कारण दुर्घटना की शिकार हो गई.

ये भी पढ़ेंः बक्सर में बकरे की मौत पर पूरे गांव में मातम, हिंदू रीति रिवाज से किया गया अंतिम संस्कार

Last Updated : Sep 7, 2022, 7:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.