ETV Bharat / state

Bihar Municipal Election: 9 जून को होगा झाझा नगर परिषद के लिए मतदान, तैयारी पूरी

author img

By

Published : May 5, 2023, 10:44 AM IST

झाझा नगर परिषद चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. 09 मई को अधिसूचना जारी होगी. नगर परिषद का चुनाव 9 जून को होगा जबकि वोटों की गिनती 11 जून को होगी. पढ़ें पूरी खबर..

Voting for Jhajha Municipal Council
Voting for Jhajha Municipal Council

जमुई: राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरपालिका चुनाव 2023 का ऐलान कर दिया है. आयोग द्वारा घोषणा किए जाने के बाद झाझा नगर परिषद के लिए चुनावी प्रक्रिया आरंभ हो गई है. नामित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है. मतगणना, जिला मुख्यालय में कराई जाएगी. नामित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है.

पढ़ें- Bihar Municipal Election : पटना में पार्षदों और मेयर ने ली शपथ, सीता साहू बोलीं- 'स्मार्ट बनेंगे जिलावासी'

झाझा नगर परिषद चुनाव के तारीखों की घोषणा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के गाइडलाइंस के मुताबिक नगरपालिका चुनाव 2023 के अंतर्गत झाझा नगर परिषद का निर्वाचन कराया जाना है. उन्होंने इसके लिए 09 मई को अधिसूचना जारी किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि इसी दिन से नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे जो 17 मई तक जारी रहेगा.

"नामांकन पत्रों की संविक्षा 18 से 20 मई तक की जाएगी जबकि नाम वापसी की तिथि 21 से 23 मई तक तय है. अंतिम रूप से उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन और प्रतीक आवंटन का कार्य 24 मई को किया जाएगा. मतदान 09 जून को सुबह 07 बजे से शाम 05 बजे तक होगा. वोटों की गिनती 11 जून को पूर्वाह्न 8:00 बजे आरंभ होगी जो अंतिम परिणाम आने तक जारी रहेगा. मतगणना जिला मुख्यालय में कराई जाएगी."-अवनीश कुमार सिंह, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी

नामित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू: जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि नामित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. उन्होंने शांतिपूर्ण , निष्पक्ष , पारदर्शी एवं भयमुक्त चुनाव को जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. डीएम ने संभावित उम्मीदवारों के साथ मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आप सभी से स्वच्छ तरीके से चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने में यथोचित सहयोग की अपेक्षा है.उधर राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा चुनाव की घोषणा किए जाने के बाद झाझा नगर परिषद चुनाव को लेकर जिला प्रशासन सजग और सचेत दिखने लगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.