ETV Bharat / state

नीतीश का नाम लेते ही बमक गए RCP, बोले- 'मैं रामचंद्र हूं, किसी का हनुमान नहीं'

author img

By

Published : Jun 26, 2022, 9:55 PM IST

Updated : Jun 27, 2022, 11:06 PM IST

जुमई दौरा पर आए केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं किसी का हनुमान नहीं, मैं रामचंद्र हूं. दरअसल, वे यहां मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे. इस दौरान उनसे पूछा गया कि जिस तरह चिराग पासवान खुद को पीएम मोदी का हनुमान बताते हैं, उसी तरह आपको भी सीएम नीतीश कुमार का करीबी माना जाता है. पढ़ें पूरी खबर...

आरसीपी का बयान
आरसीपी का बयान

जमुई: बिहार के जमुई पहुंचे केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh In Jamui) ने मीडिया से मुखातिब होते हुए स्पष्ट कहा कि मैं किसी के हनुमान नहीं, मैं रामचंद्र हूं. उन्होंने ऐसा तब कहा जब उनकी तुलना चिराग पासवान (LJPR President Chirag Paswan) के उस बयान से की गई, जिसमें चिराग ने खुद को पीएम मोदी का हनुमान बताया था. इसी सवाल पर उन्होंने यह प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मैं कभी किसी का हनुमान नहीं रहा. इसे सुधार लें, मैं किसी के बारे में क्यों कुछ कहूंगा.

यह भी पढ़ें: धीरे-धीरे JDU ने हाशिए पर पहुंचायी आरसीपी सिंह की राजनीति, जानिए कैसे

"मैं हनुमान नहीं, मैं रामचंद्र हूं. इसको सुधार लीजिए, मैं किसी का हनुमान नहीं, मैं सिर्फ एक सिंपल आदमी हूं. जब हम अगली बार पॉलिटिकल बात के लिए जब हम आएंगे तो आपको बताएंगे''- आरसीपी सिंह, केंद्रीय मंत्री

मीडियाकर्मी के सवाल से हुए नाराज: केन्द्रीय मंत्री आरसीपी मीडियाकर्मियों के तीखे सवालों पर बिगड़ते हुए कहा कि ये जो सवाल आप पूछ रहे हैं, ऐसा पूछने के लिए जिसने भी भेजा है. उसी से जवाब भी ले लीजिए जाकर. पत्रकारों ने जब आरसीपी सिंह से कहा कि आप तो जदयू के आधार माने जाते रहे हैं. जिस पर उन्होंने साफ कह दिया कि मैं तो नहीं जानता, मैं किसी संगठन का आधार नहीं. मैं सिर्फ सिंपल आदमी हूं. सीएम नीतीश कुमार से बेरुखी को लेकर भी उनसे सवाल किया गया. इस पर उन्होंने कहा कि आप जानते होंगे, मैं तो नहीं जानता.

यह भी पढ़ें: RCP सिंह पर उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान, बोले- कार्यकाल पूरा करने से पहले देना चाहिए मंत्रिमंडल से इस्तीफा


पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हुए: केन्द्रीय मंत्री यहां किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. उन्होंने कहा कि जब किसी पॉलिटिकल मंच पर आएंगे तो राजनीतिक सवालों का बढ़िया से जवाब देंगे. इसके बाद वे अपने काफिले के साथ निकल गए. बता दें कि आरसीपी सिंह और नीतीश कुमार के बीच इन दिनों दूरी बढ़ गई है. उनके समर्थकों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. आए दिन उनको लेकर पार्टी के अंदर आरोप-प्रत्यारोप का दौरा जारी है.

Last Updated : Jun 27, 2022, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.