ETV Bharat / state

जमुई के रहने वाले ट्रक ड्राइवर की गुजरात में हत्या, अपराधियों ने अपहरण कर घटना को दिया था अंजाम

author img

By

Published : Nov 1, 2021, 10:18 AM IST

जमुई के ट्रक ड्राइवर की गुजरात में हत्या
जमुई के ट्रक ड्राइवर की गुजरात में हत्या

गुजरात में अपराधियों ने जमुई के रहने वाले एक ट्रक ड्राइवर का अपहरण कर हत्या कर दी. इस घटना की सूचना मिलने ही परिजनों में कोहराम मच गया. अपराधियों ने ट्रक भी लूट लिया. पढ़ें पूरी खबर.

जमुई: बिहार के जमुई जिले के रहने वाले एक ट्रक ड्राइवर की गुजरात में अपराधियों ने ट्रक में लदे 30 लाख के सामान सहित अपहरण (Kidnapping) कर हत्या (Murder) कर दी. ड्राइवर के हत्या की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.मृतक ड्राइवर की पहचान मलयपुर थाना क्षेत्र के अक्षरा गांव निवासी 40 वर्षीय मुकेश कुमार यादव के रूप में हुई है. मृतक के भाई ने बताया कि 30 अक्टूबर की आधी रात को फोन आया की उसके भाई की हत्या हो गई है.

ये भी पढ़ें:नाबालिग छात्रा का मदरसे में मिला शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

बताया जा रहा है कि एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत जमुई के ट्रक ड्राइवर की हत्या 28 अक्टूबर को अपराधियों ने कर दी. पूरा मामला गुजरात के नवीपुर थाना का है. इस घटना के संबंध में मृतक के भाई बहादुर यादव और मृतक की पत्नी ललिता देवी से पूछने पर पता चला कि मृतक सूरत में एक प्राइवेट कंपनी में ट्रक चलाता था और हर दिन फोन पर बात कर घर की सारी जानकारियां लेते रहता था.

परिजनों ने बताया कि 27 अक्टूबर को परिवार वालों से बात हुई थी लेकिन उसके बाद 2 दिनों तक फोन नहीं आया और बाद में फोन बंद बताने लगा. तब जाकर परिजनों ने कंपनी के मैनेजर से उसके बारे में जानने की कोशिश की लेकिन किसी ने सही जानकारी नहीं दी. इधर अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर की हत्या करने के बाद ट्रक में लदे 30 लाख के पीटीए पाउडर जो कपड़ा और प्लास्टिक बनाने के उपयोग में आता है को लूट कर उसे किसी अन्य के पास दलाल के माध्यम से 9 लाख में बेच दिया.

ये भी पढ़ें:24 घंटे के अंदर सिवान में दो लोगों की गोली मारकर हत्या, दहशत में लोग

अपराधियों ने ट्रक का सामान बेचने के बाद 6 लाख रुपये उसी समय ले लिया था और बाकि बचे तीन लाख लेने के लिए जब अपराधी दूसरी बार वहां पहुंचे तो पुलिस ने सभी को पकड़ लिया. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. इस घटना की सूचना जब परिवार वालों को फोन से दी गई. तो परिवार वालों में कोहराम मच गया. हत्या की खबर सुनते ही गांव में माहौल गमगीन हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.