ETV Bharat / state

Jamui Daroga Murder : 'जिस राज्य की आबादी 10-12 करोड़ है वहां ऐसी घटनाएं होती है', RJD नेता का संवेदनहीन बयान

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 15, 2023, 8:52 PM IST

Bihar Daroga Murder : जमुई में दारोगा हत्या कांड पर फिर एक आरजेडी नेता ने बेतुका और संवेदनहीन बयान दिया. बुधवार को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो वह मीडियाकर्मी पर ही बिफर पड़े और कहा कि कहां अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. 12-13 करोड़ की आबादी वाले राज्य में ऐसी घटनाएं होती ही रहती है. पढ़ें पूरी खबर..

आरजेडी नेता उदय नारायण चौधरी
आरजेडी नेता उदय नारायण चौधरी

उदय नारायण चौधरी का बयान

जमुई : बिहार के जमुई में मंगलवार को बालू माफियाओं ने एक दारोगा को कुचलकर मार डाला. अपराधियों के बढ़ रहे मनोबल को लेकर जब आरजेडी नेता उदय नारायण चौधरी से सवाल पूछा गया तो वह भड़क गए. उन्होंने बिगड़ते हुए कहा कि पुलिस तत्पर है कि नहीं है. पुलिस तत्पर है न. जादू की छड़ी चला देगी क्या पुलिस. पुलिस पूरी मुस्तैदी से इस पर लगी है और जो दोषी है वह बचेगा नहीं.

मीडिया कर्मी पर बौखलाए उदय नारायण चौधरी :आगे जब उदय नारायण चौधरी से पूछा गया कि आखिर बालू माफियाओं का मनोबल इतना क्यों बढ़ा हुआ है कि एक एसआई को भी नहीं बख्श रहा. इस पर उदय नारायण चौधरी ने मुह चिढ़ाते हुए उल्टा मीडियाकर्मी से ही सवाल कर दिया कि इतना मनोबल क्यों बढ़ा है कि लड़की को नंगा नचा देता है. जब उनसे कहा गया कि यहां बिहार की बात हो रही है, तो उन्होंने बेतुका तर्क देते हुए कहा कि बिहार भी तो देश में ही है न. मैं देश की बात कर रहा हूं.

'दिल्ली और दूसरी जगह जो हो रहा है वह क्या है' : आगे उदय नारायण चौधरी बौखला कर कहने लगे कि जमुई का मामला स्टेट का मैटर है और दिल्ली में जो हो रहा है, वह स्टेट का मैटर नहीं है. दिल्ली में भी तो जो हो रहा है, वहां की पुलिस भी तो कुछ नहीं कर रही. वहां क्या केजरीवाल के हाथ में पुलिस है. इतना सब होने के बाद उदय नारायण चौधरी ने कहा कि मुझे शिक्षा मंत्री और उपमुख्यमंत्री के बयान के बारे में मालूम नहीं है. हां, जो घटना घटी, वह बेहद दर्दनाक है.

"बिहार में जंगलराज कहां है. जंगलराज तो वहां है जहां लड़कियों को नंगा घुमाया जाता है. जिस देश की आबादी 140 करोड़ है. जिस राज्य की आबादी 12-13 करोड़ है. वहां कुछ-कुछ घटनाएं होती रहती है. ऐसी घटना को कुछ-कुछ घटना नहीं कहें तो क्या कहें."- उदय नारायण चौधरी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष

'बिहार में जंगलराज कहां हैं' : उदय नारायण चौधरी ने बिहार में जंगलराज के सवाल पर कहा कि जंगलराज तो वहां है, जहां प्रताड़ना के खिलाफ लड़कियां ( रेसलर ) उपवास पर बैठी थी और जंतर मंतर पर धरना देती रही, लेकिन उनको कोई देखने वाला, पूछने वाला नहीं था. जंगलराज तो वहां है जहां आदिवासी प्रताड़ित किया जाता है. नजरिया बदल गया है. ये तो देखने का नजरिया है. अलग चश्मा लगा लेने पर कुछ-कुछ अलग-अलग नजर आता है.

ये भी पढ़ें : Bihar Daroga Murder: 'ऐसी घटना होती रहती है', जमुई में दारोगा की हत्या पर शिक्षा मंत्री का विवादित बयान

ये भी पढ़ें : Bihar Daroga Murder: गिरफ्तारी का बदला लेने के लिए माफिया ने की दारोगा की हत्या, जांच के लिए SIT गठित

ये भी पढ़ें : Bihar Daroga Murder : चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला बोला, कहा- राज्य में बालू तस्करों का तांड़व सिर चढ़कर बोल रहा है

ये भी पढ़ें : Bihar Daroga Murder: गिरफ्तारी का बदला लेने के लिए माफिया ने की दारोगा की हत्या, जांच के लिए SIT गठित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.