ETV Bharat / state

Jamui News: भाई की साली से होटल में मिलने पहुंचा था प्रेमी, लड़की के घरवालों ने पकड़कर करवा दी शादी

author img

By

Published : Jul 20, 2023, 9:41 AM IST

जमुई में भाई की साली से मिलने होटल पहुंचे छोटे भाई को लड़की के घर वालों ने पकड़ लिया. जिसके बाद लड़की के घरवालों ने दोनों की शादी करवा दी. परिजनों ने दोनों की महादेव मंदिर में शादी करवा दी. दोनों काफी समय से एक-दूसरे से प्यार करते थे और छुप-छुपकर मिलते थे. पढ़ें पूरी खबर..

घरवालों ने करवाई प्रेमी जोड़े की शादी
घरवालों ने करवाई प्रेमी जोड़े की शादी

घरवालों ने करवाई प्रेमी जोड़े की शादी

जमुई: बिहार के जमुई में भाई की साली से छुपकर होटल में मिलने पहुंचे प्रेमी को लड़की के घरवालों ने पकड़ लिया और उसकी शादी करवा दी. युवक का अपने बड़े भाई की साली से करीब एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों अक्सर छुप-छुपकर मिलते थे. इसी कड़ी में बुधवार को दोनों शहर के एक होटल में मिलने पहुंचे थे. तभी लड़की के परिजनों ने दोनों को पड़ लिया और शादी करवा दी.

ये भी पढे़ं- Nawada News: लड़का-लड़की को बात करता देख लोगों ने करा दी शादी, नवादा में अजब प्रेम की गजब कहानी

होटल के कमरे में परिजनों ने प्रेमी जोड़े को पकड़ा: जानकारी के अनुसार जमुई जिले के सोनो प्रखंड अंतर्गत बोझायत गांव के आनंद और टाउन थाना क्षेत्र के अगहरा गांव की मनीषा के बीच लगभग एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा थाय आनंद के बड़े भाई और मनीषा की बड़ी बहन की शादी हुई थी.

बड़े भाई के ससुराल जाने के दौरान हुआ साली से प्यार: बड़े भाई के ससुराल छोटे भाई का अक्सर आना जाना होता था. जहां भाई की साली से आनंद की मुलाकात हुआ और दोनों ने आपस में अपना-अपना मोबाइल नंबर एक्सचेंज किया. यहीं से लंबी बातचीत और चोरी छिपे मुलाकात का सिलसिला शुरू हुआ. समय बढ़ने के साथ दोनों के बीच धीरे-धीरे प्यार बढ़ता गया.

घरवालों को बिना बताए दोनों करते थे मुलाकात: शुरूआत के कुछ दिनों तक तो दोनों परिवार वालों को इस बात की भनक तक नहीं लगी. बाद में कुछ अंदेशा होने लगा. इसी दौरान दोनों प्रेमी जोड़े ने एक होटल में मिलने का मन बनाया. दोनों चोरी छुपे पहुंच भी गए, लेकिन परिवार वालों को दोनों के मिलने की भनक लग गई और परिवार वाले होटल पहुंच गए. जहां उन लोगों ने दोनों को पकड़ लिया.

परिवार वालों ने दोनों की करवाई शादी: परिवार वाले दोनों प्रेमी जोड़े को एक बगीचे में ले गए. जहां एक-दुसरे को माला पहनवा दिया और फिर पतनेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा भोलेनाथ के मंदिर में दोनों की विधिवत शादी करा दी. प्रेमी जोड़े की ये शादी अब गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.