ETV Bharat / state

Jamui News: राज मिस्त्री का बेटा बना दारोगा, पूरा हुआ बूढ़े पिता का सपना

author img

By

Published : Mar 15, 2023, 12:28 PM IST

बिहार के जमुई में राजमिस्त्री के बेटे ने कमाल कर दिखाया है. अपनी लगन और मेहनत से तमाम बाधाओं को पार करते हुए पूरे गांव का नाम रोशन किया है. दारोगा और हवलदार बनने में कामयाब होने वाले इन बेटों को सम्मानित किया गया.

raj mistri son became asi
raj mistri son became asi

जमुई का लाल का कमाल

जमुई: अगर मन में कुछ करने का जज्बा हो तो सफलता जरूर कदम चूमती है. इसे सही साबित कर दिखाया है जमुई के लाल ने. गरीबी और मुफलिसी के बावजूद कड़ी मेहनत और लगन से राजमिस्री के बेटे एएसआई और हवलदार बनने में कामयाब रहे. इनकी सफलता से पूरे गांव में खुशी की लहर है और सभी दोनों को सम्मान कर रहे हैं.

पढ़ें- मिलिए, पूर्णिया के होनहारों से जिन्होंने BPSC परीक्षा में रचा इतिहास

राजमिस्त्री के बेटे ने किया कमाल: इसी के तहत जिले के गिद्धौर प्रखंड के सेवा पंचायत के पंडित टोला वार्ड नंबर 2 में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार पुलिस में तैनात एएसआई पद पर विकास पंडित वहीं दूसरे हवलदार पद पर तैनात संतोष पंडित दोनों को ग्रामीणों ने अंग वस्त्र देकर फूल माला से सम्मानित किया. इस दौरान सम्मान समारोह में पूरा गांव उमड़ पड़ा. सभी बस यही कहते दिखे कि पिता की मेहनत रंग लाई. वहीं बेटों की तरक्की पर बाप के आंखों से खुशी के आंसू छलक उठे.

एएसआई और हवलदार बनने में मिली कामयाबी: सेवा पंचायत के पंडित टोला गांव के संतोष कुमार के पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं. संतोष ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा देने के बाद मेरा मन साइंस लेने का था.लेकिन पिताजी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने का कारण मजबूरन मुझे आर्ट्स चुनना पड़ा.

"कई पद जिसमें जाने की इच्छा थी फॉर्म नहीं भर सका. इसके बाद भी मैंने अपनी मेहनत जारी रखी और लगातार प्रयास करता रहा. कड़ी मेहनत से मैंने ये मुकाम हासिल की है. ग्रामीणों की ओर से जो मुझे स्नेह और प्यार मिला है. मैं इसे जीवन भर भूल नहीं पाऊंगा."- संतोष कुमार, राजमिस्त्री के बेटे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.