ETV Bharat / state

अंडों से भरा पिकअप बेकाबू होकर मेन रोड पर पलटा, लूटने की मची होड़, देखें VIDEO

author img

By

Published : Nov 22, 2022, 4:07 PM IST

अंडों से भरा एक पिकअप नियंत्रित होकर पलट (Road Accident In Jamui) गया. जिसके बाद लोगों की अंडा लूटने की होड़ मच गई. हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. पढे़ं पूरी खबर...

अंडों से भरा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया
अंडों से भरा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया

जमुई: बिहार के जमुई में अंडा ले जा रहा एक पिकअप वाहन (Pickup Carrying Eggs Overturned In Jamui) पलट गया. जिसके बाद घायल ड्राइवर को छोड़ लोग अंडा लूटने लगे. लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के जमुई-मुंगेर मुख्य मार्ग पर केनुहट चौक के नजदीक मंगलवार को अंडों से भरा एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. जख्मी ड्राइवर को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें- टैंकर पलटा तो मची पेट्रोल लूटने की होड़, किसी ने टंकी फुल किया तो कोई बाल्टी भर ले गया घर

अंडों से भरा पिकअप पलटा : मिली जानकारी के अनुसार अंडों से भरी एक पिकअप वाहन मुंगेर से अंडा लोड कर जमुई की तरफ आ रहा था. तभी केनुहट चौक के पास पहुचते ही सामने से एक वाहन को साइड देने के दौरान पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. जिससे पिकअप पर रखा अंडा रोड पर बिखर गया. जैसे ही अंडा रोड पर गिरा लगों ने आव ना देखा ताव लोग अंडों का पैकेट उठाकर रफुचक्कर होने लगे.

अंडा लूटने की मची होड़ : घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. इतना ही नहीं अंडा लूटने के लिए आसपास गांव के लोगाें के बीच होड़ लग गई. जिसको जितना बन सका वो उतना अंडों की पेटी लेकर चलते बने. इतना ही नहींं अंडा लेने के लिए सभी लोग आपस में मारपीट भी करते देखे गए. घटना की जानकारी लक्ष्मीपुर थाने की पुलिस को जबतक मिलती तबतक स्थानीय लोगों द्वारा सड़क पर बिखरा अंडा लूट लिया गया था.

ये भी पढ़ें- Video: डीजल टैंकर पलटा! बोतल, बाल्टी जो मिला लेकर लूटने पहुंच गई भीड़

ये भी पढ़ें- VIDEO: हादसे में पलटा मिनी टैंकर तो बीच सड़क पर मची डीजल की लूट.. गाड़ी में फंसा रहा ड्राइवर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.