ETV Bharat / state

जमुई: अनियंत्रित होकर पलटी ऑटो, एक की मौत, आधा दर्जन घायल

author img

By

Published : Feb 21, 2021, 3:11 PM IST

रानीपोखर के समीप शनिवार देर शाम तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. वहीं, घायलों ने ऑटो चालक पर लापरवाही से ऑटो चलाने का आरोप लगाया.

जमुई
जमुई

जमुई: चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर बिहार-झारखंड सीमा से सटे रानीपोखर के समीप शनिवार देर शाम सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए.

यह भी पढ़ें: जहरीली शराब कांड में पुलिस पदाधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करे सरकार- HAM

अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी ऑटो
घटना के संबंध में बताया जाता है कि चकाई थाना क्षेत्र के पेटर पहाड़ी पंचायत अंतर्गत कननी गांव से एक ही परिवार के एक दर्जन से अधिक लोग ऑटो पर सवार होकर गिरिडीह के देवरी थाना अंतर्गत चतरो ग्रुप लोन लेने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान वहां से अपना काम निपटा कर ऑटो से वापस लौट रहे थे. तभी तेज रफ्तार ऑटो रानीपोखर के समीप पलट गई. जिसमें 35 साल के उमेश दास की मौत हो गई. वहीं, ऑटो पर सवार सुरेश दास ,काली देवी ,माया देवी ,हेमंती देवी, मनोज दास ,मधु दास ,जयंती देवी आदि लोग घायल हो गए.

यह भी पढ़ें: नीतीश के मंत्री रामसूरत राय का दावा- 'मुजफ्फरपुर में शराब पीने से ही गई 5 लोगों की जान'

घायलों को बीच रास्ते छोड़कर भागा ऑटो चालक
घटना के बाद ऑटो का चालक सुनील पासवान मृतक का शव लेकर घायलों के साथ बालागोजी गांव के समीप पहुंचा और शव को सड़क किनारे उतार कर वहां से फरार हो गया. जिसके बाद मृतक के स्वजन शव को लेकर चकाई थाना पहुंच गए. वहीं, मृतक की पत्नी ने लिखित बयान में ऑटो चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया. मृतक की पत्नी का कहना है कि आरोपी उमेश सहित सभी घायलों को बीच रास्ते में छोड़ कर भाग गया.

इधर चकाई पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.