ETV Bharat / state

जमुई: तेज रफ्तार ऑटो पलटने से एक की मौत, तीन घायल अस्पताल में भर्ती

author img

By

Published : May 19, 2021, 10:45 PM IST

सोनो थाना क्षेत्र में ऑटो पलट जाने से एक की व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य घायल हो गए. सभी लोग तमिलनाडु से अपने घर लौट रहे थे.

जमुई
जमुई

जमुई: सोनो थाना क्षेत्र में एनएच 333 पर सोनो-झाझा मार्ग पर पंचपहाड़ी के समीप बुधवार को एक तेज रफ्तार ऑटो पलट गई. इस घटना में एक की मौत हो गई. वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि सभी घायल खैरा थाना क्षेत्र के कुर्वाटांड़ के रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़े:बक्सर में मिली लाशों के आंकड़ों पर फंसी बिहार सरकार, रात भर जागकर अधिकारी कर रहे हिसाब-किताब

सभी लोग तमिलनाडु से घर लौट रहे थे
बताया जा रहा है कि कुर्वाटांड निवासी 34 वर्षीय मुकेश रविदास अपने साथियों के साथ तमिलनाडु से घर वापस लौट रहे थे. झाझा स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद सभी लोग ऑटो से घर जा रहे थे. तभी पंचपहाड़ी के समीप तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. जिसमें एक की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हो गए.

इसे भी पढ़े:मछुआरों पर आफत, गंगा में शव मिलने के बाद लोगों का मछलियों से परहेज

इलाज के दौरान हुई मौत
इस घटना में ऑटो में सवार मुकेश ऑटो के नीचे दब गया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. वहीं राजू रविदास सहित दो लोगों को भी चोट लगी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसआई विजय कुमार सिंह ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मुकेश की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.