ETV Bharat / state

जमुई: राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम आयोजित, महिलाओं को दी गई जानकारी

author img

By

Published : Sep 21, 2020, 8:35 PM IST

कुपोषण को खत्म करने के लिए जमुई के ढीबा गांव में राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान महिलाओं को पोष्टिक आहार की जानकारी दी गई.

जमुई
जमुई

जमुई(झाझा): सोमवार को जिले में राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम समग्र सेवा और चाइल्ड लाइन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ. इसके तहत प्रखंड क्षेत्र के ढीबा गांव अंतगर्त मूसहरी टोला के आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण के विषय में कार्यक्रम किया गया. जिसका उद्घाटन आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक पिंकी कुमारी और समग्र सेवा के प्रोग्राम मैनेजर महेश चैधरी ने संयुक्त रूप से किया.

कार्यक्रम में फल, सब्जी और पोष्टिक आहार से रंगोली बनाकर उसके माध्यम से उपस्थित महिलाओं को पोषण के विषय पर जानकारी दी गयी. सही पोषण देश रौशन जैसे जन जागरुकता संदेशों के माध्यम से गर्भ धारण के बाद पौष्टिक आहार, मां का पहला स्तनपान, छह माह तक स्तनपान ही कराना, पौष्टिक आहार, माहवारी स्वच्छता पर चर्चा की गई. मौके पर समग्र सेवा के प्रोग्राम मैनेजर ने कहा कि आज के बदलते समय में हमारे दैनिक आहार से मोटा अनाज धीरे-धीरे बाहर होता जा रहा है. जिसके कारण काफी समस्याएं हो रही हैं.

कार्यक्रम का उद्घाटन
कार्यक्रम का उद्घाटन

महिलाओं को दी गई पोषण आहार की जानकारी
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने 25 जून 2018 से पोषण अभियान चलाने का निर्णय लिया ताकि लोगों को पोष्टिक आहार मिल सके. खासकर महिलाओं मे वैसी महिलाएं जो गर्भवती हो ताकि बच्चों में कुपोषण जैसी होने वाली समस्या खत्म हो सके. आगे समग्र सेवा के प्रोग्राम मैनेजर ने कहा कि 2022 तक छोटे-छोटे बच्चे, महिलाओं, किशोरियों में कुपोषण एनिमिया को खत्म करना है. निर्धारित वर्ष तक पूरे भारत को कुपोषण मुक्त बनाना है.

प्रोग्राम मैनेजर ने बताया बिहार में 5 साल से कम उम्र में करीब 47.3 प्रतिशत बच्चे कुपोषित हैं. मौके पर समग्र सेवा के पूजा कुमारी,काजल कुमारी, वरण कुमार, करन कुमार और अन्य मौजूद रहे. इस दौरान उन लोगों ने मतदाता जागरुकता कार्यक्रम भी चलाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.