ETV Bharat / state

जमुई में शराब और बालू की तस्करी पर अंकुश लगाने का DIG ने दिया निर्देश

author img

By

Published : Dec 23, 2022, 10:11 PM IST

Jamui news बिहार के मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी संजय कुमार जमुई पहुंचे. उन्होंने समाहरणालय में बैठक कर अधिकारियों कई निर्देश दिए. वहीं जमुई में शराब की तस्करी (Liquor smuggling in Jamui) और बालू की तस्करी पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया. पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में बैठक करते मुंगेर डीआईजी संजय कुमार व एसपी
जमुई में बैठक करते मुंगेर डीआईजी संजय कुमार व एसपी

जमुईः बिहार के मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी संजय कुमार (Munger Zone DIG Sanjay Kumar) शुक्रवार को जमुई पहुंचे. जहां उन्होंने समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में बैठक की. इस बैठक में अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस पदाधिकारियों निर्देश दिया. जिसमें जिले में शराब की तस्करी और बालू की तस्करी पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया गया. इस दौरान जिले के कई अधिकारी शामिल हुए.

यह भी पढ़ेंः जमुई में जमीन विवाद में खूनी झड़प, तलवार से तीन लोगों को काटा, देखें लाइव वीडियो...

बालू कारोबारियों पर विशेष कार्रवाई करेंः डीआईजी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को शराब कारोबारियों तथा बालू कारोबारियों पर विशेष कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बताया जाता है कि नगर परिषद चुनाव के बाद आपसी विवाद की बढ़ती घटनाओं का भी चर्चा करते हुए पुलिस पदाधिकारियों को नजर रखते हुए सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जबकि सभी थानो में पेडिंग पड़े केस को जल्द निपटारे का भी आदेश दिया. बैठक में डीआईजी के अलावा जमुई एसपी शौर्य सुमन, एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार, मुख्यालय डीएसपी अभिषेक कुमार सिंह, झाझा डीएसपी व जिले के सभी थानाध्यक्ष शामिल हुए.

यह भी पढ़ेंः जमुई शराब पीकर हंगामा कर रहे शिक्षक को भेजा जेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.