इंडियन क्राफ्ट बाजार मेला का जमुई विधायक ने किया शुभारंभ, कहा- महिला कॉलेज में होगी कॉमर्स की पढ़ाई

author img

By

Published : Aug 24, 2021, 10:42 AM IST

MLA Shreyasi Singh inaugurated Indian Crafts Market Fair
MLA Shreyasi Singh inaugurated Indian Crafts Market Fair ()

जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने इंडियन क्राफ्ट बाजार मेला का शुभारंभ किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि जमुई महिला कॉलेज और केकेएम को जल्द ही विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि महिला कॉलेज में कॉमर्स की भी पढ़ाई होगी. पढ़ें पूरी खबर..

जमुई: जिले के शिल्पा विवाह भवन के सभागार में इंडियन क्राफ्ट बाजार मेला ( Indian Crafts Market Fair ) का आयोजन किया गया. मेला का शुभारंभ जमुई विधायक श्रेयशी सिंह ( MLA Shreyasi Singh ) द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया. इस दौरान विधायक ने बारी-बारी से मेले में लगे सभी काउंटरों का जयजा लिया. साथ ही विभिन्न प्रकार के सामानों की विस्तारपूर्वक जानकारी भी ली.

यह भी पढ़ें - BJP MLA श्रेयसी सिंह को BJYM में मिली बड़ी जिम्मेदारी

वहीं, विधायक ने एक स्टॉल पर मौजूद बंदूक से बैलून पर निशाना भी साधा. इस दौरान अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज गोल्डन गर्ल सह जमुई विधायक श्रेयसी सिंह को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ लगी रही. साथ ही विधायक ने स्टॉल पर रखे विभिन्न प्रकार के अचार का भी स्वाद चखा और मेले के आयोजनकर्ता को ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी.

देखें वीडियो

इस मौके पर मीडियाकर्मियों ने राजनीतिक मुद्दों पर सवाल पूछा तो विधायक ने जवाब देने से साफ इनकार कर दिया और राजनीति पार्टी के व्यक्ति विशेष पर भी बोलने से बचती रहीं. हालांकि, उन्होंने जमुई में शिक्षा की समस्या को लेकर जवाब दिया है.

"जमुई महिला कॉलेज और केकेएम को जल्द ही डेवलप किया जाएगा. महिला कॉलेज में कॉमर्स की भी पढ़ाई होगी. साथ ही सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी. इसके लिए संबंधित पदाधिकारी और गवर्नर से भी के समक्ष भी बातें रखी गई हैं."- श्रेयशी सिंह, विधायक

वहीं, केकेएम कॉलेज में छात्राओं के लिए अलग काउंटर या कॉमन रूम की सुविधा नहीं होने की जानकारी पर विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि मंगलवार ( 24 अगस्त ) को कॉलेज के प्राचार्य से मिलकर छात्राओं के लिए अलग काउंटर और बेहतर सुविधा देने के लिए बैठक कर इसका जल्द ही निदान निकाला जाएगा. साथ ही कॉलेज में छात्र- छात्राओं के साथ होने वाली अन्य समस्याओं को भी देखा जाएगा.

यह भी पढ़ें - जल्द बहुंरेंगे जमुई स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर के दिन, निरीक्षण करने पहुंची है स्पोर्ट्स अथॉरिटी की टीम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.