ETV Bharat / state

Jamui Crime News: नाबालिग को शादी का झांसा देकर बनाया संबंध, तीन माह की गर्भवती होने पर खुला मामला

author img

By

Published : Mar 24, 2023, 9:21 PM IST

जमुई में एक नाबालिग से यौन शोषण का मामला सामने आया है. इस मामले में नाबालिग तीन माह की गर्भवती भी हो गई. तब जाकर मामला खुला. पीड़िता ने बताया कि गांव के ही एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ गलत काम किया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (Rape accused arrested in Jamui) कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

जमुई: बिहार के जमुई में नाबालिग के साथ दुष्कर्म ( Minor molested in Jamui) कर गर्भवती करने की घटना सामने आई है. इस मामले में नाबालिग गर्भवती भी हो गई. तब जाकर मामला उजागर हुआ. नाबालिग की उम्र सिर्फ 13 वर्ष है. पीड़िता ने अपने बयान में बताया है कि उसे शादी का झांसा देकर एक लड़के ने शरारीरिक संबंध बनाया था. घटना जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र की है. परिवार वालों को जब नाबालिग के गर्भवती होने का पता चला तब उन्होंने थाना में मामला दर्ज कराया.

ये भी पढ़ेंः जमुई में दबंग युवक ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, 24 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुष्कर्म के बाद तीन माह की गर्भवती हुई नाबालिगः लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग के साथ गांव के ही एक युवक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना लिया. इसके बाद जब वह लड़की तीन माह की गर्भवती हो गई तो परिवार वालों को माजरा समझ आया. परिजन ने जब लड़की से कड़ाई से पूछताछ की तो लड़की ने सारी बात बताई. लड़की के पिता ने घटना की बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तारः नाबालिग के पिता ने बेटी के गर्भवती होने के बाद लक्ष्मीपुर थाना पहुंचर शिकायत दर्ज कराई. आवेदन के आलोक में पोस्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं लड़की का मेडिकल करवाया गया और सारी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. परिजनों ने आरोपी को जल्द से जल्द सजा देने की गुहार लगाई है. इस घटना के बाबत टाउन डीएसपी अभिषेक कुमार ने बताया कि लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पिता के आवेदन पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आवेदन में बताया गया कि लड़की तीन माह की गर्भवती भी हो गई थी.

"लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आवेदन में बताया गया कि लड़की तीन माह की गर्भवती भी हो गई थी" -अभिषेक कुमार, टाउन डीएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.