ETV Bharat / state

जमुई : घर में चाबी रखने गये बच्चे को विषैले सांप ने डंसा, झाड़ फूंक के चक्कर में गई जान

author img

By

Published : Nov 2, 2022, 8:01 PM IST

जमुई जिले के सदर प्रखंड के नवीनगर गांव में 5 वर्षीय बच्चा अंधविश्वास की भेंट चढ़ गया. घर में बाइक की चाबी रखने गए आलोक कुमार को जहरीले सांप ने डस (Snake Bite In jamui) लिया था. परिजन उसे डॉक्टर के पास ले जाने के बजाए तांत्रिक के पास ले गए. पढ़ें पूरी खबर..

सांप ने डस
सांप ने डस

जमुई : अंधविश्वास के कारण एक और जान चली गई. दरअसल जिले के सदर प्रखंड के नवीनगर गांव (Navinagar Village) में घर में सो रहे एक 5 वर्षीय बच्चे को सांप ने डस (Snake Bite In jamui) लिया. जिसके बाद परिजन उसे डॉक्टर के पास ले जाने की बजाय तांत्रिक के पास झाड़ फूंक के लिए ले गए, जहां उसकी मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें : गोपालगंज: युवक को डंसा तो परिजन सांप को बोतल में लाए अस्पताल

बाइक की चाबी रखने गया था घर : परिजन बच्चे की हालत गंभीर होने लगी तो उसे तांत्रिक के पास झाड़फूक के लिए ले जाया गए, लेकिन कोई सुधार नहीं होने पर परिजन उसे सदर अस्पताल लाया। तब तक बच्चे की हालत नाजुक हो चुकी थी. जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. लेकिन परिजन उसे शेखपुरा जिले के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.मृतक की पहचान नवीनगर गांव निवासी रामाधार पासवान का 5 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार के रूप में की गई है.

"5 वर्षीय आलोक कुमार बाइक की चाबी रखने के लिए घर के अंदर गया. तभी उसे एक सांप ने डस लिया. बच्चे ने परिजनों को बताया कि उसे चूहे ने काट लिया है. रात में उसकी हालत गंभीर हो गई. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया गया. डॉक्टर के पास ले जाने की बजाय तांत्रिक के पास झाड़ फूंक के लिए ले गए, जहां उसकी मौत हो गई." - धर्मेंद्र पासवान

ये भी पढ़ें : भागलपुर में फिर मिला Russell Viper सांप, डसते ही 5 मिनट में हो जाती है मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.