ETV Bharat / state

जवाहर नवोदय विद्यालय जमुई के छात्रों ने किया प्रदर्शन, बोले- 'टीचर हमें आतंकवादी और देशद्रोही कहते हैं'

author img

By

Published : Apr 10, 2022, 10:57 PM IST

जवाहर नवोदय विद्यालय जमुई के छात्रों ने आक्रोशित होकर विद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन (JNV Student Protest In Jamui) की. छात्रों ने प्रिंसिपल और शिक्षकों पर कई गंभीर आरोप लगाए. पढ़ें पूरी खबर..

जवाहर नवोदय विद्यालय
जवाहर नवोदय विद्यालय

जमुई: बिहार के जमुई जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय, बरहट (Jawahar Navodaya Vidyalaya Jamui) के छात्रों ने विद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने बरहट प्रखंड कार्यालय और सड़क पर प्रिंसिपल के खिलाफ नारेबाजी की. छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान कई तरह की अनियमितता का आरोप लगाया. छात्रों ने बताया कि सार्वजनिक तौर पर हमें आतंकवादी और देशद्रोही कहा जाता है. बार-बार कहा जाता है कि तुम यहां पर मुफ्त में पढ़ते और खाते हो.

पढ़ें- बेतिया: सिनियर छात्रों से पिटाई के बाद धरने पर बैठ जूनियर, DM को बुलाने की मांग पर अडे़

डीएम ने नाम लिखा पत्रः जवाहर नवोदय विद्यालय जमुई के छात्रों ने विद्यालय में समस्याओं के बारे में जमुई डीएम के नाम पत्र लिखकर शिकायत भी की. डीएम को लिखे पत्र में छात्रों ने खाने की गुणवत्ता, पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था, लैब, प्रयोगशाला सहित अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी दी है. बच्चों ने विद्यालय में खाने की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाया है. बच्चों ने कहा कि हमारी मांग है कि हमारे आरोपों की जांच हो और व्यवस्था में सुधार हो.

क्या है छात्रों का आरोपः प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल और कई शिक्षक बच्चों के साथ अभद्रता से पेश आते हैं. बच्चों ने आगे कहा कि प्रिंसिपल सीके ठाकुर बच्चों को स्कूल के सार्वजनिक सभा के दौरान आतंकवादी और देशद्रोही तक कहते हैं. छात्रों ने बताया कि परीक्षा के बाद चयनित होकर छात्र यहां दाखिला लेते हैं. सरकार की हम बच्चों को पढ़ाई, खाने और आवासीय सुविधा फ्री में दी जाती है. इसको लेकर भी प्रिंसिपल बार-बार कॉमेंट करते हैं कि तुम लोग फ्री में खाते और पढ़ते हो.

केमिस्ट्री टीचर फैलाते हैं जातिवादः छात्रों ने आरोप लगाया कि जब भी किसी समस्या को लेकर प्रिंसिपल के पास जाते हैं, तो वे धमकी देते हैं कि अगर यहां रहना है तो जो मिल रहा है वही खाओ. नहीं तो यहां से टीसी देकर निकाल दिए जाओगे. तुम्हारा करियर बर्बाद कर दिया जाएगा. इसके साथ ही बच्चों ने कहा कि विद्यालय के केमिस्ट्री टीचर विद्यालय में जातिवाद फैलाते हैं. उनकी ओर से बच्चों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जाति सूचक शब्दों से संबोधित किया जाता है.

पढ़ें- सीतामढ़ी: जवाहर नवोदय विद्यालय में अनियमितता के खिलाफ छात्रों ने किया भूख हड़ताल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.