ETV Bharat / state

कांवरियों से भरी पिकअप पलटी,15 घायलों में दो की हालत नाजुक

author img

By

Published : Aug 4, 2022, 1:38 PM IST

रोहतास से सुल्तानगंज जा रही कांवरियों से भरी एक पिकअप पलट गई (Pickup overturned with Kanwariyas). इसकी वजह से 15 कांवरियां घायल हो गए. घायलों में दो की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को गाड़ी चलाते नींद आ गई थी इसी वजह से ये दुर्घटना हुई.

घायल कांवरिया
घायल कांवरिया

जमुई: रोहतास से सुल्तानगंज जा रही एक पिकअप महादेव सिमरिया के पास अचानक पलट गई. जिसकी वजह से 15 कांवरिया घायल हो गए. घायलों में दो की हालत गंभीर (two of the 15 injured Kanwariyas critical) है जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. दुर्घटना का कारण ड्राइवर को वाहन चलाते झपकी आ जाना बताया जा रहा है. ड्राइवर फरार है.

सुल्तानगंज जाने के दौरान हुई दुर्घटना : सावन की चौथी सोमवारी आने वाली है. छोटे-बड़े वाहन कांवरियों को लेकर दिन-रात चल रहे हैं. वाहन से कांवरियां पहले सुलतानगंज पहुंचते हैं, वहां उत्तरायण गंगा में स्नान और पूजा-अर्चना के बाद गंगा जल भरकर हर - हर महादेव और बोल बम का नारा लगाते हुऐ बाबाधाम यानी देवधर के लिए निकल पड़ते हैं. इसी तरह भगवान भोलेनाथ का दर्शन करने और शिवलिंग पर जलाभिषेक करने रोहतास जिला से पिकअप वाहन पर सवार होकर 17 कांवरियां जल भरने के लिए सुल्तानगंज जा रहे थे.

ये भी पढ़ें :- सारण: कांवरियों से भरी गाड़ी रास्ते में पलटी, एक की मौत, दर्जनों घायल

दो को इलाज के लिए भेजा गया पीएमसीएच :जमुई के महादेव सिमरिया के पास चालक को अचानक झपकी आ जाने से पिकअप वाहन सड़क किनारे पलट गई. जिसके कारण 15 कांवरिया घायल हो गए. वैसे तो सभी कांवरियां घायल हैं लेकिन दो कांवरियों की स्थिति गंभीर है. सभी को इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल भेजा गया है जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें :- देवघर से लौट रहे कांवड़िया की गया में सड़क हादसे में मौत, दो गंभीर रूप से घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.