ETV Bharat / state

जमुई: तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, 80 लोगों का लिया गया सैंपल

author img

By

Published : Jul 14, 2020, 11:30 AM IST

जमुई जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. वहीं कोरोना वायरस के इस चेन को तोड़ने के लिए 80 लोगों की जांच के लिए सैंपल लिया गया है.

80 people sample for corona test
कोरोना जांच के लिए लिया जा रहा सैंपल

जमुई: जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते स्वास्थ्य विभाग अलर्ड मोड में आ गया है. जिले में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में लोगों का रेंडम सैंपल लिया गया. इस दौरान कुल 80 चिह्नित लोगों की सैंपल ली गई.
डॉक्टर समेत चार लोग पॉजिटिव
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साजिद हुसैन और स्वास्थ्य प्रबन्धक पंकज कुमार सिंह ने स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश जारी किया. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द लोगों की सैंपलिंग कराई जाए. जिले में पिछले दिनों सिकन्दरा चौक के एक निजी क्लिनिक के चिकित्सक के साथ उनके दो कंपाउंडर और एक ग्रामीण और एक मवेशी चिकित्सक मिलाकर कुल चार लोग पॉजिटिव पाए गए थे. इस केस के बाद चिकित्सक के क्लिनिक से सटे हुए मोहल्ले के लोगों में हड़कंप मचा हुआ था.
जांच के लिए सैंपल
इस संक्रमण से बचाव को लेकर संक्रमित चिकित्सक की गली के लोगों के अलावा अन्य लोगों को मिलाकर 80 लोगों की रेंडम सैम्पल जांच के लिए लिया गया है. वहीं कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लोगों के अंदर दशहत का माहौल बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.