ETV Bharat / state

जमुई: गिद्धौर प्रखंड को रेलवे स्टेशन से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क जर्जर, स्थानीय लोगों में आक्रोश

author img

By

Published : Sep 17, 2020, 5:57 PM IST

गिद्धौर प्रखंड को रेलवे स्टेशन से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क जर्जर अवस्था में है. इसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.

Jamui
Jamui

जमुई: गिद्धौर प्रखंड से रेलवे स्टेशन जोड़ने वाली मुख्य सड़क मार्ग कई वर्षों से जर्जर पड़ी हुई है. बता दें कि इलाका राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी अहम माना जाता है.

स्थानीय लोगों की मानें तो जिला मुख्यालय से महज 18 किलोमीटर की दूरी पर बसा गिद्धौर प्रखंड मे पूर्व विदेश राज्य मंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत जैसे कई दिग्गज नेताओं का गृह जिला है. वजूद इलाके का विकास नहीं हो पाया है.

जमुई
गिद्धौर रेलवे स्टेशन

गिद्धौर रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाली एकमात्र सड़क

स्थानीय लोगों की माने तो गिद्धौर रेलवे स्टेशन तक जाने के लिए 5 किलोमीटर की एकमात्र लंबी सड़क है. वह भी जर्जर अवस्था में है. सड़क की दयनीय हालत के कारण यात्रियों को आवाजाही में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. लोगों का कहना है कि इस सड़क निर्माण को लेकर जिला प्रशासन से कई बार गुहार लगाई गई लेकिन कोई सार्थक पहल नहीं हो सका जिसके बाद सड़क निर्माण की मांग को लेकर कई बार विरोध प्रदर्शन भी किया जा चुका है. बावजूद इसके सड़क का निर्माण नहीं हो सका.

ETV
सड़क मार्ग का निरीक्षण करती ईटीवी भारत की टीम

जर्जर सड़क के कारण कई बार हो चुका है जानलेवा हादसा

स्थानीय युवक विजय कुमार यादव और संजय कुमार सहित कई लोगों ने बताया कि यह सड़क काफी लंबे समय से जर्जर है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन को आवेदन देकर सड़क निर्माण की मांग की जा चुकी है. बावजूद कोई कोई ठोस पहल नहीं की जा सकी. ग्रामीणों ने बताया सड़क के जर्जर हालत के कारण आधा दर्जन से अधिक लोग इस सड़क पर दुर्घटना के शिकार होकर काल के गाल में समा चुके हैं. जबकि दर्जनों लोग घायल भी हो चुके हैं.

देखें रिपोर्ट.

स्थानीय विधायक को झेलनी पड़ी थी नाराजगी

सड़क सड़क निर्माण नहीं होता देख लोगों ने अब उग्र रूप अख्तियार करना शुरू कर दिया है. बता दें कि बीते दिनों जब भाजपा नेता चुनाव प्रचार प्रसार करने के लिए इलाके में पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने उनका जमकर विरोध किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.