ETV Bharat / state

Jamui Crime news: जमुई के मोबाइल दुकान में चोरी मामले का उद्भेदन, कई मोबाइल बरामद

author img

By

Published : Jan 30, 2023, 3:30 PM IST

जमुई में चार चोर गिरफ्तार
जमुई में चार चोर गिरफ्तार

जमुई पुलिस ने शटर काटकर दुकान में चोरी मामले में चार चोरों को गिरफ्तार किया है. इन सभी चोरों के पास से कई मोबाइल बरामद किए गए हैं. जिसकी कीमत लगभग चार लाख रुपए बताई जा रही है. एसडीपीओ का कहना है कि 23 जनवरी की रात को मोबाइल दुकान में चोरी की गई थी. उसी मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने कुल चार चोरों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

जमुई: बिहार के जमुई में मोबाईल चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चकाई थाना क्षेत्र के हेठ चकाई गांव निवासी मो. कमरुद्दीन अंसारी के मोबाइल दुकान का शटर काटकर चोरों ने 7 लाख रुपए के मोबाइल और 15 हजार रुपए नगदी की चोरी की थी. इसी मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. जहां से कांड में शामिल चार चोरों को गिरफ्तार किया गया है. जिनकी पहचान टिंकू कुमार, नीतीश कुमार,मुन्ना राणा और कोदो पासवान के रूप में हुई है.

पढ़ें- बिहार में एक और झपट्टामार चोर की शामत, चलती ट्रेन से खींची बाली तो लोगों ने खदेड़कर पीटा, देखें VIDEO

कई मोबाइल बरामद: झाझा एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद ने बताया कि 23 जनवरी की रात को चकाई थाना क्षेत्र के हेठ चकाई गांव निवासी मो. कमरुद्दीन अंसारी के मोबाइल दुकान का शटर काटकर चोरों द्वारा 7 लाख रुपए के मोबाइल की चोरी करने के साथ ही नगद 15 हजार रुपए की भी चोरी की गई थी. इसी मामले में पुलिस ने तफ्तीश शुरू करते हुए आज चोरों के अड्डे तक पहुंच गई, तब जाकर इन शातिरों की गिरफ्तारी हो सकी. इन चोरों के पास से कुल 22 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही कोदो पासवान नामक चोर के पास से पुलिस ने दो मोबाइल, देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है.

टीम गठित कर छानबीन: बताया जाता है कि चोरी की घटना के बाद जमुई एसपी शौर्य सुमन के निर्देश पर झाझा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम बनाई गई थी. जिसमें चकाई थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार,चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक विजय कुमार के साथ कई सिपाही मौजूद थे. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सभी चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं अभी तक 3 लाख रुपए की मोबाईल की जानकारी नहीं मिली है. जिसके लिए छानबीन के साथ ही पुलिस इन चोरों से पूछताछ में जुटी है. जबकि इन सभी चोरों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

'23 जनवरी की रात को चकाई थाना क्षेत्र के हेठ चकाई गांव निवासी मो. कमरुद्दीन अंसारी के मोबाइल दुकान का शटर काटकर चोरों ने 7 लाख रुपए के मोबाइल की चोरी करने के साथ ही नगद 15 हजार रुपए की भी चोरी की थी. इसी मामले में पुलिस ने तफ्तीश शुरू की. उसके बाद चोरों के अड्डे तक पहुंच गई, तब जाकर इन शातिरों की गिरफ्तारी हो सकी'- रविशंकर प्रसाद, एसडीपीओ झाझा

Bettiah Crime News: पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया खुलासा, सरगना समेत 6 गिरफ्तार


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.