ETV Bharat / state

जमुई: अच्छी बारिश से खिल उठे किसानों के चेहरे, धान की रोपाई में जुटे

author img

By

Published : Jul 26, 2020, 5:28 PM IST

kisan
kisan

जमुई में रुक-रुककर हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिले गए हैं. वहीं किसान धान की रोपाई में जुट गए हैं. जमुई में 24 घंटे में 25 मिमी बारिश होने का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है.

जमुईः सावन महीने में जिले में जमकर बारिश हो रही है. वहीं, कई दिनों से रुक-रुककर हो रही वर्षा से किसानों के चेहरे खिल गए और वह धान की रोपनी में जुट गए हैं. बता दें कि बुधवार की रात से ही झमाझम बारिश शुरू हो गई. जो शनिवार सुबह तक होते रहा. शहरी क्षेत्र में सुबह के 3 बजकर 15 मिनट पर तेज मूसलाधार बारिश होने से शहर की सड़कें जलमग्न हो गई. वहीं जिला सांख्यिकी विभाग की ओर से जिले में 24 घंटे में 25 मिमी बारिश होने की रिकॉर्ड दर्ज की गई है.

बारिश से किसानों के खिले चेहरे
वहीं, शुक्रवार की रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश से धान की रोपनी में और तेजी आई है. हालांकि दिन भर आसमान में बादल छाए रहने और कभी-कभी तेज हवा चलने से मौसम ओर सुहाना हो गया. इस बार समय पर बारिश होने से धान की अच्छी खेती होने के आसार बन रहे हैं. लगातार हुई बारिश से किसान भी समय पर धान की रोपनी कर रहे हैं. लॉग डाउन में मजदूरों की कमी के बावजूद किसान खेतों में पानी की उपलब्धता को देख धान रोपनी का कार्य कर रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

होगी अच्छी फसल की पैदावार
हालांकि कई किसानों ने ईटीवी भारत की टीम से खास बातचीत में बताया कि सरकारी बीज काउंटर पर उन्हें बीज उपलब्ध नहीं कराया गया. नतीजतन वे लोग अन्य बीज की दुकानों से ऊंची कीमत में बीज लेकर अपनी खेती करने को मजबूर हैं. वहीं इन दिनों हो रहे हैं वर्षा से किसान के चेहरे खिले हुए हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि इस बार जिस तरीके से सावन माह में वर्षा हो रही है. इस बार काफी अच्छी फसल की पैदावार होगी.

बता दें कि जहां एक और लोग कोरोना के संक्रमण से परेशान हैं, तो किसानों को उम्मीद है कि इस बार फसल अच्छी होगी और उन्हें लॉकडाउन में हो रहे परेशानियों से निजात मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.