ETV Bharat / state

जमुई में बिजली के तार की चपेट में आने से किसान की मौत, परिजनों में मातम का माहौल

author img

By

Published : May 26, 2020, 10:47 PM IST

जिले में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल है. वहीं, बीडीओ ने परिजनों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है.

farmer dies due to electric wire grip in Jamui
बिजली के तार की चपेट में आने से किसान की मौत

जमुई: जिले के बरहट थानाा क्षेत्र में एक किसान की मौत बिजली के तार की चपेट में आ जाने से हो गई. इस घटना के बाद से परिजनों में मातम का माहौल है. मृतक किसान की पहचान जावातरी गांव निवासी रतन रविदास के रुप में हुई है.

बताया जाता है कि किसान रतन अपनी सब्जी की खेती में पटवन कर रहे थे. इसी दौरान वहां पहले ही गिरे हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गए. जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

farmer dies due to electric wire grip in Jamui
जानकारी देते मृतक किसान के परिजन

बीडीओ ने दिया हरसंभव मदद देने का आश्वासन

बता दें कि रतन रविदास अपने घर में एकमात्र कमाने वाला था. जिसके मौत से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया है. लोगों ने बताया कि कुछ दिनों के बाद वो अपनी बेटी की शादी करने वाला था लेकिन घर में मातम का माहौल छा गया है. वहीं, सूचना के बाद मौके पर बरहट प्रखंड के बीडीओ अंजेश कुमार मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को हर संभव सहायता देने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.