ETV Bharat / state

जमुई: आस्था का सैलाब कोरोना पर भारी, घाटों पर दिख रही भारी भीड़

author img

By

Published : Nov 17, 2020, 7:53 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 3:08 PM IST

कोरोना महामारी में भी आस्था में कमी देखने को नहीं मिल रही है. जिले के नदी तट पर भारी मात्रा में श्रद्धालु स्नान करने पहुंच रहे हैं.

जमुई
नदी तट पर पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

जमुई: महापर्व छठ को लेकर घाटों पर चल रहे हलचल से देखने पर यही प्रतीत होता है कि आस्था का सैलाब कोरोना को धता बता रहा हो. जिले में महापर्व का उमंग जिस तरह से घाटों पर भारी भीड़ की शक्ल में दिख रहा है मानो कोरोना का किसी को कोई भय नहीं है.

लोक आस्था का चार दिवसीय छठ पर्व नहाय खाय के साथ 18 नवंबर से शुरू हो रहा है. 19 नवंबर को खरना पूजा, 20 नवंबर को छठ व्रती अस्ताचलगामी (डूबते हुए सूर्य ) को पहला अर्घ्य देंगी. 21 नवंबर को उदयगामी सूर्य (उगते हुए सूर्य) को अर्घ्य देने के साथ यह महापर्व संपन्न हो जाएगा.

जिले के किउल नदी तट पर त्रिपुरारी घाट, हनुमान धाट, पटनेश्वर घाट आदि दर्जनो स्थान पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. छठ व्रती के साथ-साथ भारी संख्या में श्रद्धालु भी नदी तट पर पहुंचक स्नान के बाद मंदिरों में पूजा अर्चना करने पहुंच रहे हैं.

नदी तट पर पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
वहीं, राज्य तथा केन्द्र सरकार द्वारा कोविड-19 के गाइडलाइन का घाटों पर साफ तौर पर उल्लंघन देखा जा रहा है. वहीं, कोरोना के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन छठ घाटों पर पूरी फेल नजर आ रहा है. जिला प्रशासन द्वारा घाटों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

कोविड-19 के दरम्यान हो रहे महापर्व पर जिला प्रशासन के बंदोबस्त को लेकर जब ईटीवी भारत जमुई के पतनेश्वर के पास किउल नदी तट पर बने छठ घाट पर पहुंचा. वहां ईटीवी भारत को जिला प्रशासन द्वारा कहीं किसी भी प्रकार के इंतजाम देखने को नहीं मिला.

Last Updated : Dec 16, 2020, 3:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.