ETV Bharat / state

जमुई में कोरोना मरीजों की संख्या में आई कमी, सिर्फ 1 मरीज की हुई पुष्टि

author img

By

Published : Jun 3, 2021, 10:57 PM IST

देशभर में कोरोना कहर जारी है. ऐसे में आए दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं, जमुई में बिते दिनों की तुलना में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है.

जमुई
जमुई

जमुई: जिले में कोरोना वायरस से बचाव के लिए 1 लाख 75 हजार 791 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया है. वर्तमान में सरकार के निर्देशानुसार पहला डोज लेने के बाद दूसरा डोज 84 दिनों के बाद लेना आवश्यक है. वैक्सीन सुरक्षित है और कोरोना जैसे भयंकर महामारी से बचाव में कारगर है. इसका सबसे बड़ा प्रमाण चिकित्सक, पैरामेडिकल कर्मी और अन्य कर्मी जिनकी संख्या हजारों में है.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश ने शहरी क्षेत्रों के लोगों के टीकाकरण के लिए 121 टीका एक्सप्रेस किया रवाना

टीकाकरण कराना जरुरी
सदर अस्पताल सीएस ने कहा कि हमने कोविड वार्ड में लगातार काम किया है और किसी को भी किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधित समस्या का सामना नहीं करना पड़ा है. क्योंकि उनकी ओर से कोरोना का टीका ससमय ले लिया गया है. 45 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वैक्सीन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत टीका एक्सप्रेस और टीकाकरण दल की संख्या बढ़ाकर टीकाकरण को आपके द्वार तक पहुंचाया गया है.

कुल संक्रमितों की संख्या 9087
बता दें कि जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 9087 है. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 94 और मृतकों की संख्या 43 है. जबकि कोरोना से 8 हजार 950 लोग ठीक हो चुके हैं और 4 लाख 88 हजार 864 लोगों का टेस्ट हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.