ETV Bharat / state

Jamui News: महिला समेत 2 लोगों की लाश बरामद, अलग-अलग इलाके की घटना

author img

By

Published : May 6, 2023, 2:23 PM IST

बिहार के जमुई में दो संदिग्ध शव बरामद (Two Suspicious Bodies Found in Jamui) हुए है. पहली घटना में महिला का संदिग्ध अवस्था में शव उसके घर से मिला है. वहीं दूसरी घटना में एक पुरूष का शव पुलिस ने जंगल किनारे आम के पेड़ के पास से बरामद किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में महिला का शव बरामद
जमुई में महिला का शव बरामद

जमुई: बिहार के जमुई में दो अलग-अलग घटना में एक महिला समेत पुरूष का शव (Two Suspicious Bodies Found in Jamui) मिला है. पहली घटना जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गरसौती गांव की है. जहां एक घर के अंदर कमरे में महिला का मिला शव मिला है. घटना की सूचना पर चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष और झाझा एसडीपीओ जांच के लिए मौके पर पहुंच गए. मृतक महिला की पहचान फारूक अंसारी की 32 वर्षीय पत्नी गुलसन बीबी के रूप में हुई है. महिला के चार बच्चे हैं, जिसमें दो लड़का और दो लड़की शामिल हैं.

पढ़ें-Murder In Jamui: दहेज की बलि चढ़ी एक और विवाहिता! 5 लाख नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने मार डाला

बाहर रहता है महिला का पति: बताया जा रहा है कि मृतक महिला का पति कहीं बाहर रहता है. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना मृतिका के मायके वालों को दी जिसके बाद उसके परिजन गरसौती गांव अपनी बेटी के ससुराल पहुंच गए हैं. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर पीट-पीटकर कर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पुरूष का मिला संदिग्ध शव: दुसरी घटना जिले के चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत नन्हैया गांव की है. यहा जंगल किनारे आम के पेड़ पास से संदिग्ध अवस्था में युवक का शव मिला है. बताया जा रहा है कि दो मई को युवक की शादी हुई थी.वह अपने ससुराल आया हुआ था. मृतक की पहचान देवघर जिले के जसीडीह थाना के मसनोडीह गांव निवासी बाबूराम मुर्मू के रूप में हुई है. घटना के सूचना मिलते जंगल किनारे लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद पुलिस की इसकी सूचना दी गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.