ETV Bharat / state

दारोगा प्रभात रंजन हत्याकांड का मुख्य आरोपी कृष्णा रविदास को ढूंढती रही पुलिस, 10वें दिन कोर्ट में किया सरेंडर

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 24, 2023, 4:31 PM IST

Updated : Nov 24, 2023, 4:57 PM IST

Jamui SI murder Case : दारोगा प्रभात रंजन हत्याकांड का मुख्य आरोपी ने जमुई कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. पुलिस ने दावा किया कि लगातार दबिश के कारण आरोपी ने कोर्ट में खुद को सरेंडर किया है. एसआई प्रभात रंजन की हत्या ट्रैक्टर से कुचलकर की गई थी.

दारोगा प्रभात रंजन हत्याकांड के मुख्य आरोपी का सरेंडर
दारोगा प्रभात रंजन हत्याकांड के मुख्य आरोपी का सरेंडर

जमुई : बालू माफिया द्वारा बिहार के जमुई में एसआई प्रभात रंजन की हत्या मामले का मुख्य आरोपी कोर्ट में सरेंडर कर चुका है. वारदात के 10वें दिन मुख्य आरोपी ने कोर्ट में पहुंचा और कड़ी सुरक्षा के बीच उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. SI प्रभात रंजन को भाग रहे बालू तस्करों ने ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला था. वारदात 14 नवंबर को हुई थी. तब से लेकर लगातार इस मसले पर सियासी घमासन भी मचा हुआ था.

दारोगा प्रभात रंजन हत्याकांड के मुख्य आरोपी का सरेंडर : मुख्य आरोपी कृष्णा रविदास के संबंध में बताया जा रहा है कि उसने ही 14 नवंबर को उनकी हत्या की थी. तब दारोगा प्रभात रंजन गुप्त सूचना पर बालू माफिया को रोकने के लिए महुलियाटांड नदी के पास पहुंचे थे. उस वक्त बालू तस्कर ट्रैक्टर से बालू का उठाव कर रहे थे. जब उन्होंने रोका तो बालू तस्करों द्वारा हमला कर दिया गया. भाग रहे बालू माफिया ने ट्रैक्टर से उनके वाहन में जोरदार टक्कर मार दी. उस हादसे में SI की तत्काल ही मौत हो गई जबकि एक होमगार्ड का जवान जख्मी हो गया था.

10 दिन से फरार चल रहा था आरोपी : गौरतलब है कि मुख्य आरोपी कृष्णा रविदास पुलिस को चकमा देकर पिछले 10 दिनों से फरारी काट रहा था. जो शुक्रवार की दोपहर फिल्मी स्टाइल में जमुई कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया. वहीं, पूरे मामले की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि लगातार बढ़ती पुलिस दबिश के कारण प्रभात रंजन हत्याकांड का मुख्य आरोपी न्यायालय में आत्म समर्पण किया है, जिसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी.

''प्रभात रंजन हत्याकांड का मुख्य आरोपी कृष्णा रविदास चकमा देकर पिछले 10 दिनों से फरार था. लेकिन पुलिस की दबिश के कारण उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. हम उसे रिमांड में लेकर पूछताछ करेंगे''- सतीश सुमन, एसडीओपी, सदर

ये भी पढ़ें-

जमुई में एसआई की हत्या पर सामाजिक कार्यकर्ता ने उठाये सवाल, कहा- 'दाल में कुछ काला है'

बिहार में हजारों करोड़ का लाल बालू का काला कारोबार, वर्चस्व की लड़ाई में होता है गैंगवार और अफसरों पर हमले

अवैध बालू खनन को लेकर पटना-भोजपुर-सारण में छापेमारी, शाहाबाद DIG के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन

Last Updated : Nov 24, 2023, 4:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.