ETV Bharat / state

Bihar News: जमुई में आंगनबाड़ी केंद्र को बना दिया बार.. छापेमारी में लाखों की शराब जब्त, सेविका पर तस्करी की शंका

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 3, 2023, 10:30 PM IST

बिहार के जमुई में आंगनबाड़ी केंद्र से शराब बरामद की गई. आंगनबाड़ी सेविका को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस के अनुसार करीब 4 लाख रुपए की शराब बरामद की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

जमई में आंगनबाड़ी केंद्र से शराब बरामद
जमई में आंगनबाड़ी केंद्र से शराब बरामद

जमुईः बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब की तस्करी कम नहीं हो रही है. आए दिन बिहार के विभिन्न जिले में शराब बरामद की जाती है. कभी कब्र से तो कभी श्मशान घाट से शराब बरामद की जाती रही है. मंदिर और मस्जिद भी इससे अछुता नहीं है. बिहार के जमुई में आंगनबाड़ी से शराब बरामद की गई है, जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ेंः Motihari Crime News: शराबबंदी वाले बिहार में ऐसे सजती है शराब की मंडी, देखें-VIDEO

जमुई में शराब बरामदः यह मामला जिले के सिकंदरा थाना अंतर्गत पोहे गांव के वार्ड नंबर 2 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का है. शनिवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर सिकंदरा थाने की पुलिस ने आंगनबाड़ी केंद्र से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बरामद की है. जानकारी देते हुए सिकंदरा थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पोहे गांव के वार्ड नंबर 2 स्थित शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले आंगनबाड़ी केंद्र में भारी मात्रा में शराब की खेप को वाहन से अनलोडिंग किया जा रहा है.

35 कार्टन विदेशी शराब बरामदः सूचना के बाद थानाध्यक्ष अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के कमरे की तलाशी ली गई. जिसमे केंद्र के पिछले कमरे से 35 कार्टन विदेशी शराब एवं दर्जनों केन बियर बरामद किया गया. इस अभियान में थानाध्यक्ष विजय कुमार, अवर निरीक्षक मकसूद खान, सहायक अवर निरीक्षक मोहम्मद तय्यब, रामाशीष यादव, टाइगर मोबाइल एवं जवानों के द्वारा कार्रवाई की गई.

सख्ती पर उठे सवालः थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि झारखंड निर्मित शराब व कैन बियर बरामद की गई है. बताया जाता है कि जब्त शराब की कीमत बाजारों में चार लाख रुपए से अधिक बतायी जाती है. इधर आंगनबाड़ी से शराब बरामद होने की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई है. लोग तरह तरह के सवाल उठा रहे हैं.

"आंगनबाड़ी केंद्र से 35 कार्टन शराब बरामद हुई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. आंगनबाड़ी में पढ़ाने वाली सेविका से पूछताछ हो रही है. पुलिस को इसके बारे में गुप्त सूचना मिली थी. इसी के आधार पर कार्रवाई की गई है." - राकेश कुमार, एसडीपीओ, सदर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.