ETV Bharat / state

'माता-पिता मेहनत नहीं रिजल्ट देखते हैं..' पाॅलिटेक्निक काॅलेज हाॅस्टल में छात्रा ने की आत्महत्या, 5 पन्नों का सुसाइड नोट मिला

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2023, 3:38 PM IST

पाॅलिटेक्निक काॅलेज हाॅस्टल में छानबीन करते थानाध्यक्ष
पाॅलिटेक्निक काॅलेज हाॅस्टल में छानबीन करते थानाध्यक्ष

जमुई में आत्महत्या का मामला सामने आया है. पाॅलिटेक्निक काॅलेज हाॅस्टल में एक छात्रा का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या का मामला बताया है. वैसे पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू हो गई है. पढ़ें पूरी खबर..

जमुई : बिहार के जमुई में छात्रा का शव मिला है. शव जिला मुख्यालय के कल्याणपुर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज छात्रावास में मिला है. मृतका पाॅलिटेक्निक फर्स्ट ईयर की छात्रा थी. छात्रावास में शव मिलने की सूचना मिलते ही छात्राओं व अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई. काॅलेज प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें : Jamui News : जमुई में मिला नाबालिग का शव.. आत्महत्या की आशंका

तीन दिन पहले हाॅस्टल में रहने आई थी छात्रा : मृतक छात्रा लखीसराय जिले की रहने वाली बताई जा रही है. बताया जाता है कि छात्रा का एडमिशन जमुई पॉलिटेक्निक कॉलेज में 12 अगस्त को फर्स्ट ईयर में हुआ था. तीन दिन पहले ही वह छात्रावास में रहने के लिए आई थी. यहां उसे विद्यालय प्रशासन ने 306 रूम नंबर अलॉट किया गया था. मंगलवार को पढ़ाई में दिक्कत होने की बात कह कर वह अकेले रूम नंबर 404 में चली गई.

पांच पन्नों का मिला सुसाइड नोट : बुधवार की सुबह जब वह काफी देर तक रूम से नहीं निकली तो अन्य छात्राओं ने उसके रूम का दरवाजा खटखटाया, तो गेट खुल गया. रूम में छात्रा का शव था. यह देख अन्य छात्राएं शोर मचाने लगी. इसके बाद पॉलिटेक्निक कॉलेज के पदाधिकारी भी दौड़कर आये और घटना की जानकारी टाउन थाना की पुलिस को दी. तब जाकर टाउन थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल से 5 पन्नों का एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है.

पुलिस कर रही मामले की जांच : पुलिस के अनुसार सुसाइड नोट में लिखा गया कि माता-पिता मेहनत नहीं रिजल्ट देखते हैं. साथ ही उसमें यह भी लिखा गया कि पढ़ने के कारण ही सुसाइड कर रही हूं. घटना को लेकर कॉलेज के प्रधानाचार्य नीरज कुमार सिंह ने बताया कि "अभी वह 3 दिन पहले ही हॉस्टल पढ़ने आई थी और दो-तीन दिनों से उसका ओरियंटेशन चल रहा था. उसको रूम भी अलॉट कर दिया गया था. अचानक वह रात में सोने गई और सुबह उसका शव पाया गया है".

"मामला सुसाइड का लगता है. पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. मौके से पांच पेज का सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. सुसाइड नोट को देखकर लगता है कि लड़की कम मार्क्स आने को लेकर परेशान चल रही थी. सुसाइड नोट की सत्यता की जांच के बाद ही सारे तथ्य सामने आ पाएगा". -राजीव तिवारी, टाउन थानाध्यक्ष, जमुई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.